डॉ.बीआर आंबेडकर की 134 वीं जयंती: “बाबा साहेब ने जिंदगी भर हर वर्ग के अधिकारों और हक के लिए संघर्ष किया “
-गोल बाजार में आंबेडकर सर्किल पर हुआ मुख्य कार्यक्रम


- श्रीगंगानगर.भारत रत्न और संविधान निर्माता डॉ.बीआर आंबेडकर की 134 वीं जयंती की सोमवार को जिले भर में धूम रही। जिला मुख्यालय पर आंबेडकर सर्किल पर विशेष कार्यक्रम हुआ। इसके अलावा डॉ.बीआर.आंबेडकर सर्व समाज एकता मंच की ओर से आयोजित भव्य समारोह में सभी वर्गों के लोग एकत्रित हुए। विदित है कि समारोह का मुख्य उद्देश्य डॉ.अंबेडकर के योगदान को याद करना और समानता,सामाजिक न्याय के सिद्धांतों को आगे बढ़ाना था। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान आंबेडकर के विचारों और आदर्शों को उजागर किया गया।
संविधान और शिक्षा के माध्यम से समाज में बदलाव का संकल्प
- श्रीगंगानगर.डॉ.बीआर आंबेडकर की 134 वीं जयंती पर सोमवार को आंबेडकर सर्किल पर भव्य कार्यक्रम हुआ। यह कार्यक्रम एससी-एसटी,ओबीसी आरक्षण मंच और दलित एक्शन कमेटी की ओर से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष और राज्य मंत्री प्रहलाद टाक ने कहा कि “संविधान चाहे कितना भी अच्छा क्यों न हो,उसे लागू करने वाले अच्छे होने चाहिए।”उन्होंने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि बच्चों को उच्च शिक्षा के माध्यम से आइएएस और आइपीएस बनाकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है।सांसद कुलदीप इंदौरा ने डॉ.आंबेडकर के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि “बाबा साहेब के संविधान की ताकत के कारण आज दलित समुदाय का एक बेटा सांसद है।” स्थानीय विधायक जयदीप बिहाणी और सूरतगढ़ विधायक डूंगरराम गेदर ने बाबा साहेब के संघर्ष और उनके द्वारा हर वर्ग के अधिकारों के लिए किए गए प्रयासों की महत्ता पर प्रकाश डाला।
संघर्ष के सिद्धांतों को अपनाने का संकल्प
- कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सेवानिवृत्त आईएएस महावीर प्रसाद वर्मा ने डॉ.अंबेडकर के संघर्ष पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला और श्रीगंगानगर मेडिकल कॉलेज का नाम आंबेडकर नाम पर रखने की वकालत की। कार्यक्रम में कई सामाजिक और व्यापारिक नेताओं में किसान नेता मनिंदर सिंह मान,समाज सेवी संदीप चांडक,ज्योति नायक,सुमन जयपाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष तरसेम गुप्ता,शिवदायल गुप्ता,कृष्ण सहारण,महेंद्र बागड़ी,कमलेश वर्मा,प्रेम भाटिया,विजय जिंदल,ओमी नायक,डॉ.बद्री मेहरड़ा,सुमित पैंसियां,सत्यनारायण मेघवशी व बैंक मैनेजर कृष्ण लाल भाटी आदि नने आंबेडकर के शिक्षा,संगठन और संघर्ष के सिद्धांतों को अपनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन मंच के अध्यक्ष कालूराम मेघवाल व कमेटी के अध्यक्ष बंटी वाल्मीकि ने किया।
आंबेडकर के बताए हुए मार्ग पर चलते हुए बच्चों को शिक्षित बनाने का लिया संकल्प
- श्रीगंगानगर.डॉ. बी.आर. आंबेडकर सर्व समाज एकता मंच की ओर से आंबेडकर जयंती का आयोजन मेघवाल धर्मशाला में धूमधाम से किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि सांसद कुलदीप इंदौरा थे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता किशोरी मेघवाल ने की। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार गौड़, पूर्व सभापति श्याम धारीवाल, शिव स्वामी, अंग्रेज सिंह धालीवाल, शंकर मेघवाल, लक्ष्मी जाटव, वीना इन्दौरा, लाल सिंह मट्टू, श्याम पुन्यानी, एससी कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश नागर व महासंघ के जिलाध्यक्ष सुरेश नागर ने मंच संचालन किया और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी कार्यक्रम में शिरकत कर संबोधित किया। कार्यक्रम में दलित समाज सहित विभिन्न समुदायों के लोगों ने भाग लिया। सभी ने राष्ट्रहित और समाजहित के लिए अपने बच्चों को शिक्षित बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर अतिथियों को बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के चित्र और उनकी जीवनी पर आधारित विशेष बुकलेट भेंट कर सम्मानित किया गया। मजहबी सिख वेलफेयर सोसायटी ने राहगीरों के लिए ठंडा मीठा जल पिलाने के लिए शर्बत की छबील लगाई गई।
Hindi News / Sri Ganganagar / डॉ.बीआर आंबेडकर की 134 वीं जयंती: “बाबा साहेब ने जिंदगी भर हर वर्ग के अधिकारों और हक के लिए संघर्ष किया “