343 ग्राम पंचायतों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, मनरेगा के तहत होगा ये काम
Anupgarh News: 343 ग्राम पंचायतों में पौध तैयार करके 2,73,000 पौधे रोपे जाएंगे। जिला परिषद सीइओ ने जिले की नौ पंचायत समितियों के विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
Gram Panchayat Newsupdate: हरियाली बढ़ाने और पर्यावरण संरक्षण के लिए मनरेगा के तहत जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक नर्सरी स्थापित की जा रही है। जिले की 343 ग्राम पंचायतों में पौध तैयार करके 2,73,000 पौधे रोपे जाएंगे। जिला परिषद सीइओ ने जिले की नौ पंचायत समितियों के विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 15 मई तक पौधे तैयार कर लिए जाएं। इसके अलावा इन पौधों की देखभाल के लिए ट्री गार्ड की व्यवस्था भी की जानी है।
जिले की हर ग्राम पंचायत में पौधशाला तैयार करने की दृष्टि से यह कार्य योजना तैयार की गई है। पौधों के साथ-साथ इनकी देखभाल की व्यवस्था भी की जाएगी, ताकि रोपे गए पौधे सुरक्षित एवं स्वस्थ रहें।
गिरधर, सीइओ, जिला परिषद, श्रीगंगानगर।
पंचायत समितियों में पौधों की संख्या
पंस – पौधों की संख्या श्रीगंगानगर – 41,923 पदमपुर – 28,476 श्रीकरणपुर – 27,685 रायसिंहनगर – 37,177 श्रीविजयनगर – 22,939