script343 ग्राम पंचायतों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, मनरेगा के तहत होगा ये काम | Big Good News For 343 Gram Panchayats Nursery Will Set Up Under MGNREGA And Planted 2,73,000 Plants | Patrika News
श्री गंगानगर

343 ग्राम पंचायतों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, मनरेगा के तहत होगा ये काम

Anupgarh News: 343 ग्राम पंचायतों में पौध तैयार करके 2,73,000 पौधे रोपे जाएंगे। जिला परिषद सीइओ ने जिले की नौ पंचायत समितियों के विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

श्री गंगानगरApr 15, 2025 / 03:14 pm

Akshita Deora

Gram Panchayat Newsupdate: हरियाली बढ़ाने और पर्यावरण संरक्षण के लिए मनरेगा के तहत जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक नर्सरी स्थापित की जा रही है। जिले की 343 ग्राम पंचायतों में पौध तैयार करके 2,73,000 पौधे रोपे जाएंगे। जिला परिषद सीइओ ने जिले की नौ पंचायत समितियों के विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 15 मई तक पौधे तैयार कर लिए जाएं। इसके अलावा इन पौधों की देखभाल के लिए ट्री गार्ड की व्यवस्था भी की जानी है।

करवानी होगी नर्सरियों की जियो टैगिंग

लगाए जाने वाले पौधे का शत-प्रतिशत जियो टैगिंग हरियालो राजस्थान एप के माध्यम से किया जाएगा। नर्सरियों की जियो टैगिंग भी इसी एप पर करवाई जाएगी।

यह भी पढ़ें

राजस्थान के किसानों के लिए एक नई योजना, भजनलाल सरकार देगी 30 हजार की सब्सिडी

जिले की हर ग्राम पंचायत में पौधशाला तैयार करने की दृष्टि से यह कार्य योजना तैयार की गई है। पौधों के साथ-साथ इनकी देखभाल की व्यवस्था भी की जाएगी, ताकि रोपे गए पौधे सुरक्षित एवं स्वस्थ रहें।
गिरधर, सीइओ, जिला परिषद, श्रीगंगानगर।

पंचायत समितियों में पौधों की संख्या

पंस – पौधों की संख्या

श्रीगंगानगर – 41,923

पदमपुर – 28,476

श्रीकरणपुर – 27,685

रायसिंहनगर – 37,177

श्रीविजयनगर – 22,939
अनूपगढ़ – 25,312

घड़साना – 28,581

सूरतगढ़ – 38,759

सादुलशहर – 22,148

कुल – 2,73,000

यह भी पढ़ें

राजस्थान के गांवों के लिए बड़ी खुशखबरी, इन ग्राम पंचायतों को मिलेंगे 11 लाख रुपए; बस करना होगा ऐसा

Hindi News / Sri Ganganagar / 343 ग्राम पंचायतों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, मनरेगा के तहत होगा ये काम

ट्रेंडिंग वीडियो