scriptव्यापार मण्डल अध्यक्ष से अज्ञात कॉलर ने मांगी 50 लाख की फिरौती | Patrika News
श्री गंगानगर

व्यापार मण्डल अध्यक्ष से अज्ञात कॉलर ने मांगी 50 लाख की फिरौती

विदेशी नंबरों से कॉल कर अज्ञात व्यक्ति की ओर से शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देकर 50 लाख रुपए की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है।

श्री गंगानगरApr 13, 2025 / 01:21 am

yogesh tiiwari

An unknown caller demanded a ransom of Rs 50 lakh from the Chamber of Commerce president

रायसिंहनगर. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

रायसिंहनगर (श्रीगंगानगर). विदेशी नंबरों से कॉल कर अज्ञात व्यक्ति की ओर से शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देकर 50 लाख रुपए की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस संबंध मामला दर्ज कर संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
अज्ञात कॉलर ने खुद को जग्गा पहलवान गैंग का सदस्य बताते हुए व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सुनील कुमार जैन को धमकाया। वार्ड 23 निवासी जैन ने पुलिस थाने में दर्ज करवाए मामले में बताया कि 4 अप्रेल को दोपहर 3 से 4 बजे के बीच उसके पास अज्ञात नंबरों से व्हाट््सएप कॉल आई जिसका नंबर अन्य देश का प्रतीत होता है। कॉलर खुद को जग्गा पहलवान ग्रुप (गैंग) का सदस्य बताते हुए उससे 50 लाख रूपए की मांग की। पैसे नहीं देने पर उसे व उसके परिवार को जान से मरवाने की धमकी दी गई। आरोप है कि अज्ञात कॉलर इसके भी उसे बार-बार कॉल करके धमका रहा है। साथ ही उसे कह रहा है कि उसकी गैंग से जुड़ जाएगा तो उसे किसी अन्य गैंग से कोई खतरा नहीं होगा। अज्ञात कॉलर और व्यापारी के बीच हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग जैन ने पुलिस को दी है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। मामले की जांच सहायक उप निरीक्षक प्रमोद कुमार कर रहे हैं।
26 दिसंबर 2023 व 6 फरवरी 2024 को व्यापारी को गैंगस्टर गोल्डी के नाम से दो बार जानसे मारने की धमकी दी गई थी। अज्ञात कॉलर ने खुद को गोल्डी बराड़ गैंग का नजदीकी बताया था। व्यापारी को दुकान खाली करने की दी थी। जिस पर पुलिस ने व्यापारी के घर व दुकान के आगे सुरक्षाकर्मी तैनात किए थे।

थानाधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित, दो गिरफ्तार

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भंवरलाल, पुलिस उप अधीक्षक अन्नु बिश्नोई के सुपविजन में थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा के नेतृत्व टीम गठित की गई है। इस टीम में सहायक उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार, कांस्टेबल गुरभेज सिह, राकेश कुमार, अशोक कुमार, महादेव व श्री गंगानगर आईटी सैल से पवन लिम्बा को लिया गया है। इस टीम ने तकनीकी अनुसंधान व मुखबिर की सुचना पर आरोपी धर्मवीर उर्फ धर्मा पुत्र रामप्रकाश निवासी 6 पीटीडी व सुनील डाल पुत्र नविन्द्र कुमार निवासी भोमपुरा को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल जब्त किया है।
वारदात के खुलासे को लेकर जुटाए गए तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की संलिप्तता सामने आई है। आरोपियों से पूछताछ के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

  • सत्यनारायण गोदारा, थाना प्रभारी, रायसिंहनगर

Hindi News / Sri Ganganagar / व्यापार मण्डल अध्यक्ष से अज्ञात कॉलर ने मांगी 50 लाख की फिरौती

ट्रेंडिंग वीडियो