थानाधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित, दो गिरफ्तार
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भंवरलाल, पुलिस उप अधीक्षक अन्नु बिश्नोई के सुपविजन में थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा के नेतृत्व टीम गठित की गई है। इस टीम में सहायक उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार, कांस्टेबल गुरभेज सिह, राकेश कुमार, अशोक कुमार, महादेव व श्री गंगानगर आईटी सैल से पवन लिम्बा को लिया गया है। इस टीम ने तकनीकी अनुसंधान व मुखबिर की सुचना पर आरोपी धर्मवीर उर्फ धर्मा पुत्र रामप्रकाश निवासी 6 पीटीडी व सुनील डाल पुत्र नविन्द्र कुमार निवासी भोमपुरा को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल जब्त किया है। वारदात के खुलासे को लेकर जुटाए गए तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की संलिप्तता सामने आई है। आरोपियों से पूछताछ के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
- सत्यनारायण गोदारा, थाना प्रभारी, रायसिंहनगर