scriptकलक्ट्रेट पर किसानों का विरोध-प्रदर्शन: बीमा क्लेम की राशि के भुगतान की मांग | Patrika News
श्री गंगानगर

कलक्ट्रेट पर किसानों का विरोध-प्रदर्शन: बीमा क्लेम की राशि के भुगतान की मांग

-रबी और खरीफ वर्ष 2023-24 का बीमा क्लेम का बकाया भुगतान व 2 लाख 7 हजार रद्द की गई बीमा पॉलिसियों को फिर से शुरू करने की उठाई मांग

श्री गंगानगरFeb 11, 2025 / 12:45 pm

Krishan chauhan

  • श्रीगंगानगर.श्रीगंगानगर जिले के किसानों ने बकाया बीमा क्लेम की राशि का भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर सोमवार को कलक्ट्रेट पर विरोध-प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन से पूर्व किसान विभिन्न तहसीलों से गुरुद्वारा सिंह सभा में एकत्रित हुए और वहां पर एक मीटिंग कर जुलूस के रूप में नारेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट पर जाकर विरोध-प्रदर्शन किया।
  • इस अवसर पर रायसिंहनगर, करणपुर, पदमपुर, सादुलशहर और सूरतगढ़ सहित जिले की विभिन्न तहसीलों से बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए। उनकी प्रमुख मांग थी कि रबी और खरीफ वर्ष 2023-24 के लिए 29 करोड़ 40 लाख रुपए का बीमा क्लेम तुरंत भुगतान किया जाए। इसके अलावा,क्षेमा बीमा बंपनी की ओर से रद्द की गई 2 लाख 7 हजार बीमा पॉलिसियों को वापस बहाल करने की अपील की। किसानों का कहना है कि पिछले वर्ष बाढ़ और चक्रवाती तूफान से उनकी फसलों को भारी नुकसान हुआ। इस संबंध में बीमा कंपनी को दो लाख किसानों ने ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज करवाई। प्रदर्शनकारी किसानों ने प्रशासन से आग्रह किया कि उनके मूल रिकॉर्ड की भी जांच की जाए ताकि उन्हें हक मिल सके।

प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की

  • प्रदर्शनकारी किसानों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर जिला कलक्टर का घेराव किया और प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। पुलिस ने मुख्य गेट को बंद करने का प्रयास किया, लेकिन किसानों की संख्या अधिक होने के कारण धक्का-मुक्की करते हुए वे कलक्ट्रेट के अंदर चले गए। तीन बजे के आसपास जिला कलक्टर डॉ.मंजू सहित प्रशासनिक अधिकारियों के एक शिष्टमंडल को किसानों के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता के लिए बुलाया गया।

28 फरवरी तक मांगों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी

  • जिला कलक्टर डॉ.मंजू,एडीएम प्रशासन रीना छींपा,सीइओ सुभाष कुमार व एसडीएम रणजीत कुमार,कृषि विभाग से सहायक निदेशक हरबंस सिंह,बीमा कंपनी प्रतिनिधि कृष्ण कुमारकिसान प्रतिनिधियों ने वार्ता में भाग लिया,जिसमें रणजीत सिंह राजू, कालू थोरी,जसराम बुगालिया और राकेश झौरड़ आदि नेता शामिल थे। प्रशासन ने किसानों को आश्वासन दिया कि 28 फरवरी तक उनकी मांगों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। किसानों ने वार्ता को सकारात्मक बताते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान होगा।

Hindi News / Sri Ganganagar / कलक्ट्रेट पर किसानों का विरोध-प्रदर्शन: बीमा क्लेम की राशि के भुगतान की मांग

ट्रेंडिंग वीडियो