दो दौर की वार्ता रही विफल
बाद में किसान नेताओं की प्रशासन के साथ वार्ता हुई लेकिन बीमा कंपनी के अधिकारी नहीं होने के चलते वार्ता सिरे नहीं चढ़ सकी। जिसके बाद प्रशासन की ओर से बीमा कंपनी के श्रीगंगानगर प्रतिनिधि को मौके पर बुलाया गया। शाम करीब सात बजे बीमा कंपनी के जिला प्रभारी के पहुंचने पर प्रशासन की मध्यस्थता में किसान नेताओं की कंपनी अधिकारी से वार्ता हुई। जिसमें किसान नेताओं ने कंपनी पर किसानों का क्लेम नहीं देने पर भारी रोष प्रकट किया। किसान नेताओं ने कहा कि डीजीआरसी बैठक में कलक्टर तथा कृषि आयुक्तालय कंपनी को बीमा क्लेम देने के आदेश दे चुका है फिर भी कंपनी जानबूझकर भुगतान नहीं कर रही है। कंपनी अधिकारी की ओर से कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर किसान नेता कंपनी के स्टेट हैड के साथ वार्ता के लिए अड़ गए। ऐसे में दूसरे दौर की वार्ता भी सिरे नहीं चढ़ सकी। जिसके बाद प्रशासन ने कंपनी के स्टेट हैड को शुक्रवार को किसानों से वार्ता के लिए बुलाया है। किसानों का महापड़ाव रात्रि को भी जारी था।