जेईएन पर लगाया लापरवाही का आरोप
धरना प्रदर्शन कर रहे किसान किशनलाल गोदारा, शीशपाल गोदारा, हरिराम गोदारा सहित अन्य किसानों ने बताया कि जब किसानों ने विद्युत निगम के जेईएन संजीव कुमार को खेत में आग लगने की घटना की जानकारी दी।मौके पर घटना का मौका मुआयना करने के लिए आने के लिए कहा तो उन्होनें किसानों के साथ अभद्र भाषा में बात की तथा मौके पर नही आएं। किसानों ने आरोप लगाया कि पिछली बार जब खेत में आग लगी थी। उस समय भी यही जेईन ही यहां कार्यरत थे।