scriptजंटा गैंग पकड़ी : पांच गुर्गे काबू, पांच पिस्तौल और 17 कारतूस बरामद | Patrika News
श्री गंगानगर

जंटा गैंग पकड़ी : पांच गुर्गे काबू, पांच पिस्तौल और 17 कारतूस बरामद

हथियारों को रखने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान चूनावढ़ के थाना प्रभारी आईपीएस प्रशिक्षु डा.अजेय सिंह राठौड़ की अगुवाई में पांच आरोपियों को काबू किया गया। इन आरोपियों के कब्जे से पांच देसी पिस्तौल और 17 कारतूस बरामद किए गए है।

श्री गंगानगरMay 04, 2025 / 01:06 am

yogesh tiiwari

Janta gang caught: Five henchmen arrested, five pistols and 17 cartridges recovered

श्रीगंगानगर. चूनावढ़ पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

चूनावढ़-श्रीगंगानगर.जिले में अवैध हथियारों को रखने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान चूनावढ़ के थाना प्रभारी आईपीएस प्रशिक्षु डा.अजेय सिंह राठौड़ की अगुवाई में पांच आरोपियों को काबू किया गया। इन आरोपियों के कब्जे से पांच देसी पिस्तौल और 17 कारतूस बरामद किए गए है। इन आरोपियों को हथियार पहुंचाने वाले डीलर की तलाश में पुलिस ने छापेमारी भी की है। आईपीएस राठौड़ ने बताया कि चूनावढ़ थाने का हिस्ट्रीशीटर गुरजंट सिंह उर्फ जंटा की गैंग इलाके में सक्रिय हो रही थी।
इस गैंग के सरगना गुरजंट सिंह उर्फ जंटा को दो दिन पहले राजपासा में गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके गुर्गे अब गैंग को संचालित करने की फिराक में थे। ऐसे में गैंग से जुड़े पांच आरोपियों को गिरफतार किया है। चूनावढ़ वार्ड नौ निवासी विक्की पुत्र मंगतराम के कब्जा से एक अवैध देशी पिस्तौल संभावित 12 बोर बरामद किया जाकर गिरफ्तार किया गया। वहीं आरोपी दलीप उर्फ दीपू (24) पुत्र ठीकूराम निवासी 33 बीबी गजसिंहपुर के कब्जा से एक अवैध देशी कट्टा संभावित 32 बोर मय 5 कारतूस संभावित 32 बोर बरामद कर गिरफ़तार किया। आरोपी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी (24) पुत्र सुरजीत सिंह निवासी जोरावरपुरा 53 एफ पुलिस थाना गजङ्क्षसहपुर के कब्जा से अवैध देशी कट्टा संभावित 12 बोर व 11 कारतूस संभावित 12 बोर बरामद कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी सोनू (26) पुत्र सतपाल सिंह निवासी गली नं. 03, जम्मू बस्ती अबोहर पुलिस थाना सिटी नं. 01 अबोहर के कब्जा से एक अवैध देशी पिस्तौल संभावित 315 बोर व एक कारतूस संभावित 315 बोर बरामद कर गिरफ्तार किया गया। वहीं, आरोपी चन्द्रभान (33) पुत्र ओमप्रकाश निवासी दन्तौर पुलिस थाना दन्तौर जिला बीकानेर के कब्जा से एक अवैध देशी पिस्तौल संभावित 315 बोर बरामद कर गिरफ्तार किया गया। चूनावढ़ पुलिस ने आम्र्स एक्ट में मामले दर्ज किए है।

Hindi News / Sri Ganganagar / जंटा गैंग पकड़ी : पांच गुर्गे काबू, पांच पिस्तौल और 17 कारतूस बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो