दी गंगानगर केंद्रीय सहकारी शाखा बैंक: 22 ग्राम सेवा सहकारी समितियां: 342 मिनी बैंक: 128 मिनी बैंक में जमा राशि:240 करोड़
इनका कहना है
- श्रीगंगानगर-अनूपगढ़ जिले में 128 मिनी बैंक संचालित किए जा रहे हैं। इनमें बचत राशि की पूरी जिम्मेदारी समिति व्यवस्थापक की होती है। इनका निरीक्षण स्थानीय शाखा प्रबंधकों के माध्यम से छह माह में एक बार करना होता है। गड़बडिय़ों पर अंकुश लगाया जा रहा है।
संजय गर्ग, एमडी, दी गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक, श्रीगंगानगर ।