चोरों का नहीं लगा सुराग
गत दिनों वार्ड 41 में अंशुल मुंजाल के घर की गैलरी में लगा गैस सिलेण्डर अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो चुकी है। इस संबंध में अंशुल की ओर से सिटी पुलिस थाना में परिवाद दिया गया है। वही,सरदार पटेल मार्केट में विगत मंगलवार को दिनदहाड़े एक किसान के बैग से अज्ञात व्यक्ति 2.32 लाख रुपए पार कर गया था। देईदासपुरा निवासी सोहनलाल अपने पुत्र हरविन्द्र सिंह के साथ विगत मंगलवार को बाइक पर सूरतगढ़ आया और दोपहर 1.10 बजे एचडीएफसी बैंक से केसीसी से 2.32 लाख रुपए निकालकर बैग में रखे तथा सरदार पटेल मार्केट में बाइक सर्विस की दुकान पर गए तथा वहां बैग रखा। इस दौरान अज्ञात व्यक्ति उनके बैग से 2.32 लाख रुपए निकाल लिए। कुछ देर बाद उन्होंने बैग संभाला तो उसमें से रुपयों का बंडल गायब मिला। इस मामले में सिटी पुलिस ने मुकदमा दर्ज अज्ञात लोगों की तलाश में जुटी हुई है। फिलहाल अज्ञात लोगों का कोई सुराग हाथ नहीं लग रहा है।