scriptचोरों के हौसले बुलंद, दो लाख रुपए व 8 तोला सोना पार | Patrika News
श्री गंगानगर

चोरों के हौसले बुलंद, दो लाख रुपए व 8 तोला सोना पार

शहर में चोरों के हौंसले लगातार बुलंद हो रहे हैं। वार्ड 4 में सूने मकान में चोरों ने हाथ की सफाई दिखाते हुए दो लाख रुपए नगदी, आठ तोला सोना व 800 ग्राम चांदी चोरी कर ले गए।

श्री गंगानगरFeb 19, 2025 / 01:00 am

yogesh tiiwari

Thieves' spirits high, two lakh rupees and 8 tola gold crossed

सूरतगढ़.वार्ड 4 में घर में खुली संदूक व बिखरा सामान।

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). शहर में चोरों के हौंसले लगातार बुलंद हो रहे हैं। वार्ड 4 में सूने मकान में चोरों ने हाथ की सफाई दिखाते हुए दो लाख रुपए नगदी, आठ तोला सोना व 800 ग्राम चांदी चोरी कर ले गए। इस संबंध में परिवादी ने सिटी थाना में परिवाद दिया है। वार्ड 45 निवासी प्रेम स्वामी ने परिवाद में बताया कि उसका भाई वार्ड चार निवासी दलीप कुमार स्वामी का पूरा परिवार महाकुम्भ में गया हुआ है। उसके घर पर एक गाय है जिसका दूध निकालने के लिए पडौस में रहने वाली औरत लीला देवी पत्नी ईसर सुथार मंगलवार सुबह दूध निकालने के लिए आई तो उसने देखा कि घर के ताले टूटे हुए हैं और घर का सामान बिखरा पड़ा है। उसने दलीप कुमार को फोन पर चोरी होने का बताया। उसी समय उसके भाई ने उसे फोन कर घर में चोरी होने की सूचना दी। इसके बाद मौके पर जाकर देखा तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ मिला तथा घर से 8 तोला सोना, 800 ग्राम चांदी व 2 लाख रुपए नगदी अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गए।

चोरों का नहीं लगा सुराग

गत दिनों वार्ड 41 में अंशुल मुंजाल के घर की गैलरी में लगा गैस सिलेण्डर अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो चुकी है। इस संबंध में अंशुल की ओर से सिटी पुलिस थाना में परिवाद दिया गया है। वही,सरदार पटेल मार्केट में विगत मंगलवार को दिनदहाड़े एक किसान के बैग से अज्ञात व्यक्ति 2.32 लाख रुपए पार कर गया था। देईदासपुरा निवासी सोहनलाल अपने पुत्र हरविन्द्र सिंह के साथ विगत मंगलवार को बाइक पर सूरतगढ़ आया और दोपहर 1.10 बजे एचडीएफसी बैंक से केसीसी से 2.32 लाख रुपए निकालकर बैग में रखे तथा सरदार पटेल मार्केट में बाइक सर्विस की दुकान पर गए तथा वहां बैग रखा। इस दौरान अज्ञात व्यक्ति उनके बैग से 2.32 लाख रुपए निकाल लिए। कुछ देर बाद उन्होंने बैग संभाला तो उसमें से रुपयों का बंडल गायब मिला। इस मामले में सिटी पुलिस ने मुकदमा दर्ज अज्ञात लोगों की तलाश में जुटी हुई है। फिलहाल अज्ञात लोगों का कोई सुराग हाथ नहीं लग रहा है।

Hindi News / Sri Ganganagar / चोरों के हौसले बुलंद, दो लाख रुपए व 8 तोला सोना पार

ट्रेंडिंग वीडियो