प्रकरण की जांच हेड कांस्टेबल सत्यनारायण कूकणा को दी गई है। पीड़ित गुरजीत सिंह ने बताया कि लड़की सुखवीर कौर उनके लड़के रोबिन सिंह से लगातार फोन पर बात करती है और उसे सूरतगढ़ के एक होटल में मिलने के लिए बुलवा चुकी है। होटल में मिलने के दौरान सुखवीर कौर ने फोटो भी खींच लिए।
इस पर पीड़ित परिवार ने बिचौला के आगे आपत्ति जताई और विवाह से पहले लड़की को लड़के से मिलने से रोकने के लिए कहा। इस पर लड़की के परिवार की ओर से धमकी दी गई कि यदि उन्होंने रिश्ता तोड़ा, तो वे बलात्कार का झूठा मुकदमा दर्ज करवा देंगे। युवती पहले भी एक अन्य युवक पर भी इसी तरह के आरोप लगा चुकी है। यह मामला गोलूवाला थाने में दर्ज है।
गुरजीत सिंह ने बताया कि सुखबीर कौर ने उनके परिवार को मानसिक प्रताड़ना देने के लिए आत्महत्या की धमकी भी दी। उसने पीड़ित के रिश्तेदारों को कई धमकी भरे मैसेज भेजे, जिनमें लिखा था कि वह जहर पीकर जान दे देगी और पूरे परिवार को फंसा देगी। इस पूरे घटनाक्रम के बाद आरोपियों ने पीड़ित परिवार से 20 लाख रुपए की मांग की और कहा कि अगर पैसे नहीं दिए तो वे झूठे केस में फंसाकर जेल भिजवा देंगे।