जननी सुरक्षा योजना में परिवहन की सुविधा से प्रसूताएं महरूम
राजकीय जिला चिकित्सालय में पिछले चार माह से परिवहन की सुविधा पड़ी ठप


- श्रीगंगानगर.राजकीय जिला चिकित्सालय के एमसीएच भवन के मुख्य गेट पर अनूपगढ़ क्षेत्र के गांव नाहारांवाली की प्रसूता हरजीवन कौर बुधवार दोपहर डेढ़ बजे अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद घर पहुंचने में काफी दिक्कतों से जूझती देखी गई। सिजेरियन प्रसव से बेटी हुई है। वह दर्द की वजह से चलने में असमर्थ थीं, मुश्किल से उन्हें परिजन गेट पर लेकर आते हैं। अस्पताल से घर लौटने के लिए परिवहन सुविधा नहीं मिलती है। इस पर वह निजी गाड़ी किराया पर लेती है। हरजीवन के पति बलजिंद्र सिंह कहते हैं कि सरकारी की तरफ से परिवहन की सुविधा का प्रावधान था, लेकिन अब वह बंद होना बताई गई है, इसलिए वे निजी गाड़ी किराया पर लेकर घर जा रहे हैं, जो 2300 रुपए में गाड़ी की है।
- यह पीड़ा अकेली हरजीवन की ही नहीं है,बल्कि ऐसी बहुत सी प्रसूताएं है जिनको पिछले चार माह से जननी सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाली परिवहन की सुविधा नहीं मिल रही है। हालांकि प्रबंधन का तर्क है कि इनको 999 रुपए की राशि परिवहन की एवज में मिलेगी, लेकिन उन्हें 1300 रुपए खुद घर से खर्च करनी होगी। गौरतलब है कि पत्रिका ने इस मुद्दे को पहले भी उठाया था।
टेंडर खुल चुके हैं और जल्दी मिलेगी परिवहन सुविधा
- जननी सुरक्षा योजना में परिवहन की समस्या का अब जल्द समाधान हो जाएगा। परिवहन के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है। टेंडर खोल लिए गए हैं और जल्द ही इनको फाइनल कर प्रसूताओं को परिवहन सुविधा शुरू कर दी जाएगी। डॉ.दीपक मोंगा,पीएमओ,राजकीय जिला चिकित्सालय,श्रीगंगानगर
Hindi News / Sri Ganganagar / जननी सुरक्षा योजना में परिवहन की सुविधा से प्रसूताएं महरूम