बैंकवालों ने ट्रैक्टर छीनने का दिखाया डर
वीरेन्द्र सुथार के अनुसार इस किस्त की वसूली के लिए बैंक के रिकवरी कर्मचारी जगमीत, सुरेन्द्र, युवराज व अन्य तीन-चार जनों ने घर आकर पिता को धमकी दी। बैंकवालों ने ट्रैक्टर छीनने का डर दिखाया। किसान अगले महीने तक का वक्त मांग रहा था। अपनी बदनामी के डर से वह तनाव में आ गए।
पुलिस मामले की कर रही है जांच
तनाव में आए पिता ने 24 मार्च को खेत में जाकर कीटनाशक पी लिया। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां 28 मार्च को दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने करीब चार बैंक कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।