हत्या के पीछे की वजह
सघन पूछताछ और जांच के बाद वीरेंद्र कुमार उर्फ वीरू पुत्र हरबंसलाल मेघवाल, मदनलाल उर्फ सन्नी पुत्र शंकरलाल उम्र 20 वर्ष निवासी मांझूवास नरसिंहपुरा तथा सुरेश कुमार पुत्र रजीराम गोदारा उम्र 22 वर्ष निवासी बिंझवायला को गिरफ्तार किया गया। एक किशोर को बाल सुधार गृह भेजा गया है।‘घर से बाहर निकल वरना…’ होटल में बुलाकर युवक ने बनाया अवैध संबंध और उसकी बहन ने ही बना ली अश्लील वीडियो
थानाधिकारी राकेश सांखला, उप निरीक्षक वेद प्रकाश, एएसआई विजेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल हरिराम शर्मा, कांस्टेबल विक्रजीत, कृपालराम, सीताराम और भागचंद की टीम ने आधुनिक तकनीक के सहारे पूरे मामले की गुत्थी सुलझाई।चाय लेकर पहुंचा ताऊ तो चला पता
मृतक सुनील के ताऊ लेखराम ने रिपोर्ट में बताया कि 7 अप्रेल दोपहर डेढ़ बजे चार युवक एक मोटरसाइकिल पर सूरांवाली बस स्टैंड पर पहुंचे। उन्होंने वहां गोल-गप्पे की रेहड़ी लगाने वाले युवक से नाई की दुकान के बारे में पूछा और फिर दुकान में जा घुसे। कुछ समय तक वे अंदर रहे और फिर मोटरसाइकिल पर सवार हो कर चले गए।यह भी पढ़ें