scriptCG News: आरएचओ पर गिरी गाज, इस मामले में कलेक्टर ने थमाया नोटिस | CG News: Collector notice to RHO | Patrika News
सुकमा

CG News: आरएचओ पर गिरी गाज, इस मामले में कलेक्टर ने थमाया नोटिस

CG News: निरीक्षण के बाद कलेक्टर ध्रुव ने बेरला, मुलाकिसोली और मेटारास गांवों में घर-घर जाकर ग्रामीणों से संपर्क किया।

सुकमाMay 23, 2025 / 03:09 pm

Laxmi Vishwakarma

आरएचओ पर गिरी गाज (Photo- Patrika)
CG News: गुरुवार को कोंटा विकासखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा के लिए कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंटा का दौरा कर निर्माणाधीन अस्पताल भवन को शीघ्र पूर्ण करने और स्टाफ की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

संबंधित खबरें

दवाइयों की उपलब्धता के निर्देश दिए गए…

इसके बाद उन्होंने उपस्वास्थ्य केंद्र इंजरम में फेंसिंग, शेड और सोलर लाइट लगाने तथा एम्बुलेंस व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। एर्राबोर उपस्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर वे गगनपल्ली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे।
यह भी पढ़ें

CG News: एम्बुलेंस से डीजल चोरी, देखें ड्राइवर का वायरल वीडियो…

यहां खिड़कियों की मरम्मत, पेयजल व्यवस्था सुधार और आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान आरएचओ हरीश कुमार अनुपस्थित पाए गए, जिस पर उन्हें शो-कॉज नोटिस जारी किया गया।

ग्रामीणों से की चर्चा

CG News: निरीक्षण के बाद कलेक्टर ध्रुव ने बेरला, मुलाकिसोली और मेटारास गांवों में घर-घर जाकर ग्रामीणों से संपर्क किया। उन्होंने जल जीवन मिशन, स्वच्छ पेयजल, पेंशन, टीकाकरण, प्रधानमंत्री आवास योजना और पीडीएस जैसी योजनाओं की जानकारी लेकर उनके क्रियान्वयन की स्थिति जानी।

Hindi News / Sukma / CG News: आरएचओ पर गिरी गाज, इस मामले में कलेक्टर ने थमाया नोटिस

ट्रेंडिंग वीडियो