scriptCG News: तेंदूपत्ता बोनस घोटाले के विरोध में सड़क पर उतरे संग्राहक, DFO कार्यालय का किया घेराव | CG News: Collectors demonstrated against tendupatta bonus scam | Patrika News
सुकमा

CG News: तेंदूपत्ता बोनस घोटाले के विरोध में सड़क पर उतरे संग्राहक, DFO कार्यालय का किया घेराव

CG News: पूर्व विधायक मनीष कुंजाम के निवास में एसीबी और ईओडब्ल्यू के छापे के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं तेंदूपत्ता संग्राहकों ने डीएफओ कार्यालय का घेराव किया।

सुकमाApr 17, 2025 / 12:01 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News: तेंदूपत्ता बोनस घोटाले के विरोध में सड़क पर उतरे संग्राहक, DFO कार्यालय का किया घेराव
CG News: पूर्व विधायक मनीष कुंजाम के निवास पर एसीबी और ईओडब्ल्यू द्वारा की गई छापेमारी के विरोध और तेंदूपत्ता संग्राहकों को लंबित बोनस राशि के शीघ्र भुगतान की मांग को लेकर सुकमा में धरना-प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शनकारियों ने डीएफओ कार्यालय का घेराव करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो आगे चक्काजाम जैसे उग्र कदम उठाए जाएंगे।

CG News: अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई…

धरने में बस्तरिया राज मोर्चा के जिला प्रभारी रामा सोड़ी, कांग्रेस नेता महेश्वरी बघेल, बीएसपी नेता सोलोमन गांडा, आराधना मरकाम, हड़मा राम, राजेश नाग समेत बड़ी संख्या में तेंदूपत्ता संग्राहक शामिल हुए। उन्होंने यह भी बताया कि जून 2024 में एक तेंदूपत्ता प्रबंधक के घर में रखी 1.5 करोड़ की नकदी की फोटो सोशल मीडिया में वायरल हुई थी, लेकिन उस पर भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

छापेमारी पर उठे सवाल, बताया बदले की कार्रवाई

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि 10 अप्रैल 2025 को मनीष कुंजाम के सुकमा व रामाराम स्थित आवासों पर की गई छापेमारी दुर्भावनापूर्ण है। रामा सोड़ी ने कहा कि मनीष कुंजाम ने ही 08 जनवरी 2025 को तेंदूपत्ता बोनस में हुए घपले का खुलासा किया था और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की थी।
यह भी पढ़ें

CG News: 76 लाख रुपए तेंदूपत्ता बोनस राशि वितरण में बड़ी गड़बड़ी, ग्रामीणों ने की प्रबंधक को हटाने की मांग

उन्होंने बताया कि यह घोटाला 6 करोड़ 54 लाख रुपए से अधिक का है, जिसमें 3.61 करोड़ रुपए नगद संग्राहकों को दिए जाने थे, जबकि बाकी रकम उनके खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर की जानी थी। परंतु जांच में ऐसे किसी भुगतान का रिकॉर्ड नहीं मिला है।

दोषियों को बचाने के लिए मेरे ऊपर कार्रवाई: कुंजाम

CG News: पूर्व विधायक मनीष कुंजाम ने कहा कि उन्होंने इस घोटाले का खुलासा किया, परंतु उल्टा उनके ऊपर ही कार्रवाई की जा रही है। छोटे वनकर्मियों पर छापेमारी कर खानापूर्ति की जा रही है, जबकि असली गुनाहगार अब भी खुलेआम घूम रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा से जुड़े लोगों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
धरना सुकमा जिला मुख्यालय स्थित बस स्टैंड परिसर में आयोजित किया गया, जहां से प्रदर्शनकारी वन विभाग कार्यालय की ओर कूच कर घेराव करते हुए नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान उपवन मंडल अधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

प्रदर्शनकारियों की दो प्रमुख मांगें

तेंदूपत्ता संग्राहकों की बोनस राशि का अविलंब भुगतान किया जाए।

घोटाले के दोषियों की निष्पक्ष जांच कर कठोर कार्रवाई की जाए।

Hindi News / Sukma / CG News: तेंदूपत्ता बोनस घोटाले के विरोध में सड़क पर उतरे संग्राहक, DFO कार्यालय का किया घेराव

ट्रेंडिंग वीडियो