सूरजपुर। सूरजपुर जिले के नेवरा गांव स्थित विराट सॉल्वेंट फैक्टरी में सोमवार की रात हिंसक वारदात हुई है। करीब 50 से अधिक हमलावरों ने फैक्टरी पर धावा बोलते हुए जमकर तोडफ़ोड़ और मारपीट (Attack in factory) की। इस हमले में फैक्टरी संचालक और एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फैक्टरी संचालक ने लगभग 1 करोड़ रुपए का नुकसान की आशंका जताई है। संचालक का आरोप है कि हमलावर 27 लाख रुपए नकद लूट कर ले गए हैं। वहीं फैक्टरी संचालक पर भी कुछ दिन पूर्व एक मजदूर को पीटने का आरोप नेवरा गांव के लोगों ने लगाया है, जिसकी वजह से उक्त वारदात के होने की बात सामने आ रही है।
Owner’s beaten by people गौरतलब है कि हमलावर लाठी, डंडों से लैस (Attack in factory) होकर 50 से अधिक लोग मंगलवार की रात 8 बजे फैक्टरी परिसर में घुसे। उनके द्वारा दस्तावेजों को जलाया गया तथा वहां खड़े वाहनों में तोडफ़ोड़ की गई। वारदात के बाद कोतवाली पुलिस बल भारी संख्या में मौके पर पहुंचा और हालात पर काबू पाया। फैक्टरी संचालक ने इसे सुनियोजित आपराधिक साजिश बताया है।
उनका दावा है कि कुछ दिन पहले अज्ञात लोगों ने प्लांट चलाने के एवज मे रुपए की मांग की थी और इनकार के बाद यह हमला हुआ। पुलिस (Attack in factory) का कहना है कि जांच जारी है।
Threw documents इस घटना से आक्रोशित राइस मिलर्स एसोसिएशन ने कलेक्टर और एसपी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि ऐसे हमले उद्यमियों में भय का वातावरण पैदा कर रहे हैं और उद्योग जगत की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
इधर नेवरा के ग्रामीणों ने इस घटना को मजदूरी विवाद से उपजा बताया है। ग्रामीणों के अनुसार एक श्रमिक द्वारा अपनी मजदूरी मांगने पर संचालक ने उसे पीट दिया, इससे गुस्साए ग्रामीणों ने फैक्टरी पर धावा (Attack in factory) बोल दिया।
बताया जा रहा है कि पूर्व में फैक्टरी से निकल रहा गंदा पानी तालाब में जा रहा था, इससे खेत भी खराब हो रहे थे। इस बात को लेकर विवाद हुआ था। फिलहाल पुलिस (Attack in factory) दोनों एंगल से जांच कर रही है। एक ओर अवैध वसूली की साजिश की आशंका तो दूसरी ओर मजदूरी विवाद से उपजा आक्रोश, इन दोनों बिंदुओं पर जांच जारी है।
Hindi News / Surajpur / Attack in factory: फैक्टरी में घुसकर 50 से अधिक लोगों ने किया हमला, जमकर की तोडफ़ोड़, संचालक व कर्मचारी की पिटाई