scriptWimbledon 2025: बोपन्ना-गिल पहले दौर में ही हुए बाहर, युकी भांबरी-गैलोवे दूसरे दौर में पहुंचे | Wimbledon 2025 Updates Rohan Bopanna and Sander Gil eliminated in first round, Yuki Bhambri and Robert Galloway reach second round | Patrika News
Tennis News

Wimbledon 2025: बोपन्ना-गिल पहले दौर में ही हुए बाहर, युकी भांबरी-गैलोवे दूसरे दौर में पहुंचे

Wimbledon 2025: विंबलडन में बुधवार को अनुभवी रोहन बोपन्ना और उनके जोड़ीदार सैंडर गिल शुरुआती दौर में हारकर पुरुष युगल स्पर्धा से बाहर हो गए। हालांकि युकी भांबरी और उनके अमेरिकी जोड़ीदार रॉबर्ट गैलोवे ने जीत के साथ दूसरे दौर में प्रवेश किया।

भारतJul 03, 2025 / 07:06 am

lokesh verma

Wimbledon 2025

Rohan Bopanna and Sander Gil (Photo: IANS)

Wimbledon 2025 Updates: विंबलडन में बुधवार का दिन भारतीय फैंस के लिए बेहद निराशाजनक रहा। अनुभवी रोहन बोपन्ना और उनके जोड़ीदार सैंडर गिल शुरुआती दौर में हारकर पुरुष युगल स्पर्धा से बाहर हो गए। रोहन बोपन्ना और सैंडर गिल की जोड़ी तीसरी वरीयता प्राप्त जर्मन जोड़ी केविन क्राविएट्ज और टिम पुएट्ज से एक घंटे और चार मिनट में 3-6, 4-6 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हुई। भारत के अन्य युगल स्टार युकी भांबरी और उनके अमेरिकी जोड़ीदार रॉबर्ट गैलोवे ने फ्रांस के मैनुअल गुइनार्ड और मोनाको के रोमेन अर्नेडो को सीधे सेटों में हराकर विंबलडन पुरुष युगल प्रतियोगिता के दूसरे दौर में प्रवेश किया। एक घंटे और 49 मिनट तक चले पहले दौर के मुकाबले में 16वीं वरीयता प्राप्त इंडो-अमेरिकन जोड़ी ने अर्नोडो और गुइनार्ड को 7-6(8), 6-4 से हराया।

युकी भांवरी का शानदार प्रदर्शन

भांबरी पूरे खेल में तेज दिखे और गैलोवे के साथ पूरी तरह से तालमेल बिठाया, क्योंकि दोनों ने शुरुआत से ही बढ़त हासिल कर ली थी। भांबरी और उनके साथी के पास अपने प्रतिद्वंद्वी की सर्विस तोड़ने और पहला सेट 7-5 से जीतने का मौका था, लेकिन एक समय पर दो सेट पॉइंट होने के बावजूद वे ऐसा नहीं कर पाए। हालांकि, उन्होंने कोई गलती नहीं की और पहला सेट अपने नाम कर लिया।

भांबरी-गैलोवे का जीत से आगाज

दूसरे सेट में गुइनार्ड को चोट लग गई, वह अपनी पीठ और गर्दन को पकड़कर जमीन पर गिर गए, लेकिन उन्होंने संघर्ष जारी रखा। हालांकि, भांबरी-गैलोवे अपनी योजना पर अडिग दिखे और जीत के साथ समाप्त हुए। ऋत्विक बोल्लीपल्ली और एन श्रीराम बालाजी अन्य दो भारतीय खिलाड़ी हैं, जो विंबलडन में अपने-अपने जोड़ीदारों क्रमशः रोमानिया के निकोलस बैरिएंटोस और मैक्सिको के मिगुएल रेयेस-वरेला के साथ खेलेंगे।
यह भी पढ़ें

पहले ही दिन खत्म हुआ जेसिका पेगुला का सफर, कोकियारेटो ने सीधे सेटों में हराया

रोहन बोपन्ना का 2025 में मिलाजुला प्रदर्शन

रोहन बोपन्ना का 2025 में प्रदर्शन मिश्रित रहा है। वे और उनके जोड़ीदार एडम पावलसेक फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में पहुंचे थे, लेकिन बाहर हो गए। उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिश्रित युगल में झांग शुआई के साथ मिलकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

Hindi News / Sports / Tennis News / Wimbledon 2025: बोपन्ना-गिल पहले दौर में ही हुए बाहर, युकी भांबरी-गैलोवे दूसरे दौर में पहुंचे

ट्रेंडिंग वीडियो