scriptजिला अस्पताल में कोटपा एक्ट के तहत हुई कार्रवाई | Patrika News
टीकमगढ़

जिला अस्पताल में कोटपा एक्ट के तहत हुई कार्रवाई

नशे के खिलाफ चलाया अभियान

टीकमगढ़Feb 06, 2025 / 12:20 pm

akhilesh lodhi

नशे के खिलाफ चलाया अभियान

नशे के खिलाफ चलाया अभियान

मनाया गया विश्व कैं सर दिवस

टीकमगढ़. मंगलवार को जिला अस्पताल में विश्व कैंसर दिवस मनाया गया। इसके बचाव के लिए आमजनों को जागरूक किया गया। इसके साथ ही कोटपा एक्ट के तहत अस्पताल में जांच की गई और नशा करने वाले२४ लोगों पर कार्रवाई की गई।
जिला चिकित्सालय के डॉ डी एस भदौरिया ने बताया कि यह दिवस कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने और इसकी रोकथाम, पहचान और उपचार को प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है। विश्व कैंसर दिवस का प्राथमिक लक्ष्य कैंसर और बीमारी के कारण होने वाली मौतों को कम करना है। महिलाओ में बच्चेदानी के कैंसर भारत मे मुख्य समस्या है। जिसकी अगर 35 से 60 वर्ष की महिलाएं जागरूक हो। अस्पताल में निशुल्क कराए। इससे बीमारी का पता चल सकता है। डॉ रेखा बडगैयां द्वारा नर्सिंग ऑफि सर तबस्सुम एवं आलिया के सहयोग से जांच की गई। डॉ प्रियंका ओझा, प्रेमा अहिरवार, सावित्री अहिरवार ने सहयोग किया।
अस्पताल में चलाया गया कोटपा एक्ट का अभियान
विश्व कैंसर दिवस पर जिला चिकित्सालय कोटपा कानून 2003 के तहत अस्पताल में अभियान चलाया गया। सहायक प्रबंधक डॉ अंकुर साहू द्वारा अभियान चलाकर गुटखा एवं नशीले पदार्थ का उपयोग करने वालों पर चलानी कार्रवाई की गई। अस्पताल में गुटखा तंबाकू न खाने के लिए जागरूक किया। अभियान में 24 लोगो पर कार्रवाई गई और २२५० रुपए वसूल किए गए। इस दौरान अंशुल मिश्रा, गार्ड सुपरवाइजर सद्दाम खान, कय्यूम, विवेक, विक्रम रहे।

Hindi News / Tikamgarh / जिला अस्पताल में कोटपा एक्ट के तहत हुई कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो