scriptतीन हजार रुपए से अधिक 10 हजार बकायादार बिजली उपभोक्ताओं को नोटिस | Notice to 10 thousand electricity consumers who have dues of more than three thousand rupees | Patrika News
टीकमगढ़

तीन हजार रुपए से अधिक 10 हजार बकायादार बिजली उपभोक्ताओं को नोटिस

बिजली कंपनी वितरण केंद्र।

टीकमगढ़Feb 06, 2025 / 12:06 pm

akhilesh lodhi

बिजली कंपनी वितरण केंद्र।

बिजली कंपनी वितरण केंद्र।

48 करोड रुपए की बकाया राशि वसूलने 50 टीमों को किया गया तैनात

टीकमगढ़. जिले के प्रत्येक व्यक्ति को बिजली की जरूरत है। इससे घर के उपयोग में एसी, टीवी, पंखा के साथ बिजली पंप के साथ अन्य सामग्री है। लेकिन खपत का बिजली बिल जमा नहीं कर रहे है। ऐसे १० हजार उपभोक्ताओं को चिन्हित कर नोटिस दिया गया है। इनसे वसूली के लिए ५० टीमों का गठन किया गया और मार्च की अंतिम तारीख तक ४८ करोड़ रुपए वसूल किए जाएंगे।
टीकमगढ़ और जतारा डिवीजन में डेढ़ लाख से अधिक बिजली उपभोक्ता दर्ज है। एक महीने में यह उपभोक्ता ६ करोड ५० लाख यूनिट के करीब बिजली खपत करते है। इनमें से ३५ फीसदी से अधिक उपभोक्ता हर महीने बिजली बिल की राशि जमा करते है। बाकी की राशि अलगे महीने और मार्च तक वसूली का कार्य करते है। जिले की बिजली बकाया राशि करोड़ों में पहुंच गई है। इसकी वसूली के लिए कंपनी को सोचना पड़ रहा है।
१० हजार उपभोक्ताओं को भेजे नोटिस
जिले में २९०० रुपए बिल वाले उपभोक्ताओं को बिजली कंपनी ने कुछ समय के लिए छूट दी है। एक महीने बाद दूसरे महीने बिल जमा करने के लिए कंपनी के काउंटर पर पहुंचते है। लेकिन तीन हजार रुपए से लाख रुपए वाले उपभोक्ता बगैर मांग पर बिल जमा नहीं कर रहे है। ऐसे १० हजार उपभोक्ताओं को चिन्हित करके नोटिस दिए गए है। इसके लिए ५० टीमों का गठन किया गया है।
स्र्माट मीटर में नहीं होगी गडबड़ी
बिजली कंपनी द्वारा बिजली चोरी एवं मीटर रीडिंग में गड़बड़ी रोकने के लिए स्मार्ट मीटर लगाए जाने थे और मार्च तक जिले भर में स्मार्ट मीटर लगाए जाने की कार्य योजना थी। अभी शहर में ही स्मार्ट मीटर लगाए गए है। स्मार्ट मीटर लगने से न तो विद्युत चोरी होगी और न ही मीटर से छेड़छाड़ होगी। अगर होती है तो सूचना नियंत्रण कक्ष में अलर्ट पहुंचेगा।
अब कड़े कदम उठाए जाने की तैयारी
बिजली कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि बकाया बिल राशि वसूलने के लिए कंपनी ने बकायदारों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की तैयारी कर ली है। बिजली कंपनी बकायदारों के घर पर नोटिस पहुंचा दिए है और किसानों के खसरा, बैंक खाता को लिंक किया जाएगा। बिल नहीं चुकाने पर विभिन्न योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाएगा।
फैक्ट फाइल
२ संभाग टीकमगढ़ और जतारा
११ टीकमगढ़ जिले में वितरण केंद्र
१५३४४२ जिले में कुल बिजली उपभोक्ता
१३७४७६ घरेलू उपभोक्ता
१०३७० गैर घरेलू उपभोक्ता
३५३६ सरकारी
२०६० अन्य उपभोक्ता

इनका कहना
कंपनी द्वारा बिजली बिल बकायादारों को चिन्हित किया जा रहा है। ऐसे १० हजार से अधिक उपभोक्ताओं को चिन्हित किया गया है। उसके लिए टीमें भी गठित कर ली है। मार्च की अंतिम तारीख तक वसूली पूरी करने का लक्ष्य है।
नवीन कुमार, डीई बिजली कंपनी।

Hindi News / Tikamgarh / तीन हजार रुपए से अधिक 10 हजार बकायादार बिजली उपभोक्ताओं को नोटिस

ट्रेंडिंग वीडियो