जिले में २९०० रुपए बिल वाले उपभोक्ताओं को बिजली कंपनी ने कुछ समय के लिए छूट दी है। एक महीने बाद दूसरे महीने बिल जमा करने के लिए कंपनी के काउंटर पर पहुंचते है। लेकिन तीन हजार रुपए से लाख रुपए वाले उपभोक्ता बगैर मांग पर बिल जमा नहीं कर रहे है। ऐसे १० हजार उपभोक्ताओं को चिन्हित करके नोटिस दिए गए है। इसके लिए ५० टीमों का गठन किया गया है।
बिजली कंपनी द्वारा बिजली चोरी एवं मीटर रीडिंग में गड़बड़ी रोकने के लिए स्मार्ट मीटर लगाए जाने थे और मार्च तक जिले भर में स्मार्ट मीटर लगाए जाने की कार्य योजना थी। अभी शहर में ही स्मार्ट मीटर लगाए गए है। स्मार्ट मीटर लगने से न तो विद्युत चोरी होगी और न ही मीटर से छेड़छाड़ होगी। अगर होती है तो सूचना नियंत्रण कक्ष में अलर्ट पहुंचेगा।
बिजली कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि बकाया बिल राशि वसूलने के लिए कंपनी ने बकायदारों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की तैयारी कर ली है। बिजली कंपनी बकायदारों के घर पर नोटिस पहुंचा दिए है और किसानों के खसरा, बैंक खाता को लिंक किया जाएगा। बिल नहीं चुकाने पर विभिन्न योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाएगा।
२ संभाग टीकमगढ़ और जतारा
११ टीकमगढ़ जिले में वितरण केंद्र
१५३४४२ जिले में कुल बिजली उपभोक्ता
१३७४७६ घरेलू उपभोक्ता
१०३७० गैर घरेलू उपभोक्ता
३५३६ सरकारी
२०६० अन्य उपभोक्ता इनका कहना
कंपनी द्वारा बिजली बिल बकायादारों को चिन्हित किया जा रहा है। ऐसे १० हजार से अधिक उपभोक्ताओं को चिन्हित किया गया है। उसके लिए टीमें भी गठित कर ली है। मार्च की अंतिम तारीख तक वसूली पूरी करने का लक्ष्य है।
नवीन कुमार, डीई बिजली कंपनी।