scriptबस स्टैंड पर मानव अधिकार सुरक्षा संगठन के साथ आज फि र विरोध प्रदर्शन | Patrika News
टीकमगढ़

बस स्टैंड पर मानव अधिकार सुरक्षा संगठन के साथ आज फि र विरोध प्रदर्शन

बुधवार को भी किया गया विरोध प्रदर्शन

टीकमगढ़Feb 06, 2025 / 12:17 pm

akhilesh lodhi

बुधवार को भी किया गया विरोध प्रदर्शन

बुधवार को भी किया गया विरोध प्रदर्शन

एक सीट के चक्कर में बना जिला, निवाड़ी को टीकमगढ़ जिले में किया जाए विलय

टीकमगढ़. मोहनगढ़ व दिगौड़ा तहसील के कई ग्रामों को निवाड़ी जिले में जोड़े जाने की खबरों को लेकर बुधवार को दिगौड़ा बस स्टैंड पर ग्रामवासियों व क्षेत्रवासियों द्वारा अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन के साथ मिलकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। यहां की दो तहसीलों को निवाड़ी में नहीं निवाड़ी को टीकमगढ़ में जोड़ा जाए। इस दौरान बस स्टैंड पर डॉ आंबेडकर प्रतिमा के पास कई लोग मौजूद रहे।
विरोध प्रदर्शन में अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन प्रांतीय मुख्य सचिव रामरतन दीक्षित ने कहा कि निवाड़ी जिले के राजनीतिक नेता अपनी अपनी रोटियां पकाने के लिए मोहनगढ़ व दिगौड़ा तहसील के ग्रामों को निवाड़ी जिले में जोडऩे का पूरा प्रयास कर रहे है जो कि गलत है। इसके पहले भी सरकार ने छोटे से टीकमगढ़ जिले को दो टुकड़ों में बांट दिया और निवाड़ी जिले का अधूरा निर्माण कर दिया। जबकि सागर और छतरपुर जिले को तोडऩा चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि इन तहसीलों के ग्रामों को परिसीमन के दौरान निवाड़ी जिले में जोड़ा जाता है तो मानव अधिकार सुरक्षा संगठन यहां की जनता का पूरी तरह से साथ देगा और शासन को हिलाकर रख देंगे। समाजसेवी रमाशंकर पस्तोर ने कहा कि यदि यह कार्य किया गया तो वह इसके विरोध में अपने प्राणों की आहूति दे देंगे।
सरपंच संघ जतारा ब्लॉक अध्यक्ष रंजीत यादव ने कहा कि इस दोनों तहसीलों की करीब डेढ़ लाख आबादी है और सभी की मंशा है कि उनको टीकमगढ़ जिले में ही रखा जाए। लोगों को टीकमगढ़ जिले से कोई परेशानी नहीं है, यदि परिसीमन के दौरान इन ग्रामों को निवाड़ी जिले में जोड़ा जाता है तो इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। दिव्यांग सलमान खान ने कहा कि निवाड़ी जिले में जाने के लिए दो बार बस बदलनी पड़ेगी और लोगों को अधिक समय लगेगा। विनोद सेन ने कहा कि भाजपा सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक सीट जीतने के लिए निवाड़ी को जिला बना दिया था, यदि विलय करना है तो निवाड़ी जिले को टीकमगढ़ जिले में किया जाए।

Hindi News / Tikamgarh / बस स्टैंड पर मानव अधिकार सुरक्षा संगठन के साथ आज फि र विरोध प्रदर्शन

ट्रेंडिंग वीडियो