बरीघाट प्लांट का कलेक्टर विवेक श्रोतिय ने किया निरीक्षण
डैम का निरीक्षण करते कलेक्टर
![](data:image/svg+xml,%3csvg%20xmlns=%27http://www.w3.org/2000/svg%27%20version=%271.1%27%20width=%27400%27%20height=%27266%27/%3e)
![डैम का निरीक्षण करते कलेक्टर](/_next/image?url=https%3A%2F%2Fcms.patrika.com%2Fwp-content%2Fuploads%2F2025%2F02%2Ftkm-06-57.jpg%3Ffit%3Dcover%2Cgravity%3Dauto%2Cquality%3D75&w=828&q=75)
डैम का निरीक्षण करते कलेक्टर
गर्मियों में पेयजल की नहीं हो कमी, शहर वासियों को पानी की मिले शुद्धता टीकमगढ़. नवागत कलेक्टर विवेक श्रोतिय ने सबसे पहले नगर की पेयजन व्यवस्था का जायजा लेने के लिए जामनी नदी के बरीघाट प्लांट पर पहुंचे। उन्होंने मुख्य सडक़ से प्लांट तक का रास्ता और बांध के भराव की स्थिति जानी। शहर के लोगों को गर्मियों में पानी की कमी नहीं हो और शुद्धता और स्वच्छता का ध्यान रखने के निर्देश दिए। पत्रिका ने २५ जनवरी के अंक में एक फीट बढ़ाई जाएगी डैम की लंबाई, जलस्तर पांच वर्षों के मुकाबले इस साल सबसे बेहतर, इस बार पानी के लिए यूपी के सामने नहीं फैलाने पड़ेंगे हाथ, छह किमी मीटर तक है भराव का शीर्षक प्रकाशित किया था।
बुधवार को नवागत कलेक्टर विवेक श्रोतिय अधिकारियों के साथ बरीघाट का निरीक्षण किया। सबसे पहले जल प्रदाय अधिकारी अनिल श्रीवास्तव ने प्लांट की मशीनरी और दोनों प्लांट का निरीक्षण कराया। पानी की शुद्धता के लिए फिटकरी और ब्लीचिंग पाउडर का उपयोग किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं हो। जिससे शहर के लोगों को बरीघाट का पानी शुद्ध और स्वच्छ मिल सके। कर्मचारियों ने आने जाने वाले रास्ता का निर्माण कराए जाने की बात कही। उन्होंने कर्मचारियों को भरोसा दिया और डैम की ओर निकल गए। उप्र और मप्र की सीमा पर जाकर डैम के पानी गहराई,चौड़ाई और लंबाई के भराव पर बात की। बताया गया कि छह किमी लंबाई और छह मीटर गहराई में पानी का भराव है। उन्होंने कहा कि अगर गर्मियों के समय डैम का पानी कम होता है तो डैम की पट्टी को ऊंचा किया जाएगा। जिससे पिछले वर्ष की तरह पेयजल के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। इस दौरान जल संसाधन विभाग के ईई दीपेंद्र सिंह कुशवाह, एसडीएम संयज दुबे, परियोजना अधिकारी शिवि उपाध्याय, सीएमओ रामस्वरूप पटैरिया, नपा पीएसई से रेवामंसूरी के साथ अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
Hindi News / Tikamgarh / बरीघाट प्लांट का कलेक्टर विवेक श्रोतिय ने किया निरीक्षण