कर्मचारियों और शिक्षकों का वेतन रोका
जतारा और पलेरा जनपद पंचायत के 789 स्कूलों में लगभग 94 हजार छात्र-छात्राएं दर्ज है। इन सभी की अपार आईडी बनाई जाना है। अब तक पलेरा में 47 प्रतिशत और जतारा में 43 प्रतिशत बच्चों की ही अपार आईडी बन पाई है। रफ्तार धीमी होने से दोनों जनपद पंचायत के कर्मचारियों का वेतन रोक दिया गया है। इस कार्रवाई के बाद से अब शिक्षकों ने छात्रों के घर-घर जाकर आधार कार्ड और समग्र आईडी में कमियां तलाश कर उसे ठीक करा रहे है।
आधार कार्ड अपडेट कराने में हो रही परेशानी
अभिभावकों ने बताया कि स्कूल में अपार आईडी के लिए माता, पिता के नाम, मोबाइल नंबर, आधार नंबर के साथ समग्र आईडी दर्ज की जानी थी। लेकिन छात्रों के पहचान पत्रों में जाति, नाम, जन्मतिथि के साथ अन्य कमियों के कारण आवेदन निरस्त हो गए है। अपार आईडी में सुधार के लिए लोग आधार केंद्र पहुंच रहे है, लेकिन क्षेत्र में कम आधार केंद्र होने से वह सुधार नहीं करा पा रहे है।