scriptपिता के अंतिम संस्कार के लिए बेटों में लड़ाई, शव के दो टुकड़े करने पर अड़े… | mp news fight among sons for their father last rites insisting on splitting body into two pieces | Patrika News
टीकमगढ़

पिता के अंतिम संस्कार के लिए बेटों में लड़ाई, शव के दो टुकड़े करने पर अड़े…

MP News: मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां पिता की मौत के बाद दो बेटों में अंतिम संस्कार के लिए झगड़ा हो गया।

टीकमगढ़Feb 02, 2025 / 05:41 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ से बड़ा मामला सामने आया है। जहां पिता की मौत के बाद दो बेटों के बीच अंतिम संस्कार को लेकर विवाद हो गया। बड़े बेटे ने तो यहां तक मांग कर दी कि शव के दो टुकड़े करके अंतिम संस्कार कर दो। इसी दौरान वहां मौजूद रिश्तेदार और ग्रामीण हैरान रह गए।

घंटों तक जमीन पर पड़ा रहा शव


बड़ा बेटा जिद पर ऐसा अड़ा कि शव करीब 5 घंटे तक घर के बाहर जमीन पर पड़ा रहा। इसके पुलिस को आकर मामला संभालना पड़ा। पुलिस की समझाइश के बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया। पूरा मामला टीकमगढ़ जिले के जतारा थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत ताल लिधौरा का है। यहां पर 85 वर्षीय ध्यानी सिंह घोष का निधन हो गया था।

छोटे भाई ने की थी पिता की देखभाल


ध्यानी सिंह के छोटे बेटे दामोदर सिंह ने पिता की देखभाल की थी। पिता की मौत के बाद वह अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान बड़ा बेटा किशन सिंह अपने परिवार के साथ पहुंच गया और अंतिम संस्कार करने की जिद पर अड़ गया। इस पर छोटे भाई ने विरोध किया कि पिता की बीमारी के दौरान देखभाल उसने की थी।

शव के दो टुकड़े करने की बात


मामला शांत नहीं होता देखा, बड़े भाई किशन ने पिता के शव को दो टुकड़े में बांटकर अंतिम संस्कार करने की बात कह दी। उसने का कहा कि एक का मैं, एक टुकड़े का तुम अंतिम संस्कार कर लो। इसके बाद पुलिस ने आकर समझाइश दी। तब जाकर अंतिम संस्कार हुआ।

Hindi News / Tikamgarh / पिता के अंतिम संस्कार के लिए बेटों में लड़ाई, शव के दो टुकड़े करने पर अड़े…

ट्रेंडिंग वीडियो