scriptकमरिया अईठे लागी हो…स्कूल परिसर में युवक-युवती ने लगाए ठुमके, वायरल हुआ वीडियो | mp news Kamariya aithe lagi ho boy and girl danced in school premises, video went viral | Patrika News
टीकमगढ़

कमरिया अईठे लागी हो…स्कूल परिसर में युवक-युवती ने लगाए ठुमके, वायरल हुआ वीडियो

MP News: मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले की एक स्कूल में कमरिया अईठे लागी हो…भोजपुरी गाने पर डांस करते युवक-युवती का वीडियो वायरल हुआ है।

टीकमगढ़Feb 10, 2025 / 03:36 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले से एक वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें युवक और युवती स्कूल परिसर में भोजपुरी गाने में ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं।

वायरल वीडियो कन्या माध्यमिक शाला लिधोरा का बताया जा रहा है। जहां के हेडमास्टर का कहना है कि यह वीडियो हमारे स्कूल का नहीं है। इधर, वीडियो में स्कूल का नाम साफ-साफ दिखाई दे रहा है। यहां पर साउंड सिस्टम पर गाना बज रहा है। जिसमें युवक युवती डांस करते नजर आ रहे हैं।
दूसरी ओर हेडमास्टर का कहना है कि यह वीडियो 26 जनवरी के कार्यक्रम के बाद का हो सकता है। जिसमें किसी ने शरारती हरकत की हो और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

Hindi News / Tikamgarh / कमरिया अईठे लागी हो…स्कूल परिसर में युवक-युवती ने लगाए ठुमके, वायरल हुआ वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो