‘पुष्पा 2’ ने किया 27वें दिन धमाल कलेक्शन (Pushpa 2 Box Office Collection Day 27)
Sacnilk के आंकड़ों के मुताबिक, अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने हर ब्लॉकबस्टर फिल्म को पीछे छोड़ दिया है। फिल्म ने 27वें दिन यानी 31 दिसंबर 2024 चौथे मंगलवार को 7.65 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था। फिल्म के हिंदी में 6.25 करोड़, तेलुगू में 1.17 करोड़, तमिल में 0.2 करोड़, कन्नड़ में 0.02 करोड़ और मलयालम में 0.01 करोड़ का कलेक्शन की खबरें हैं। पुष्पा 2 ने अब तक 1171.45 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। ये फिल्म जल्द 1200 करोड़ का बड़ा आंकड़ा पार कर लेगी। पुष्पा 2 की कहानी आ रही फैंस को पसंद (Pushpa 2 Collection)
‘पुष्पा 2’ की कहानी फैंस को काफी पसंद आ रही है। फिल्म में दिखाया है कि पुष्पा राज अपनी पत्नी की एक इच्छा पूरी करने के लिए पूरी सत्ता बदल देता है। फिल्म में जबरदस्त एक्शन, इमोशन्स देखने को मिल रहे हैं।. फिल्म में रश्मिका मंदाना पुष्पा राज की पत्नी श्रीवल्ली के किरदार में हैं। फिल्म को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है।