यह है पूरा मामला
मालपुरा निवासी पीडि़त राकेश कुमार पारीक ने मालपुरा एसीजेएम न्यायालय में एक इस्तगासा दायर किया था। पिछले साल 18 अक्टूबर 2024 को उन्होंने बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के किराए की दुकान को ध्वस्त कर दिया था। मालपुरा उपखंड अधिकारी उस दौरान नगर पालिका के कार्यवाहक ईओ थे। राकेश पारीक ने यह दुकान नगर पालिका से किराए पर ले रखी थी और अदालत से स्थगन आदेश भी लिया हुआ था। एसडीएम व अन्य अधिकारी-कर्मचारियों ने न्यायालय के आदेश की अनदेखी करते हुए यह कार्रवाई की थी।
बताते चलें कि अदालत ने एसडीएम अमित कुमार चौधरी सहित तत्कालीन तहसीलदार मालपुरा पवन कुमार मातवा, प्रशासनिक अधिकारी जयनारायण जाट, गिरदावर रामदास माली, जमादार राजेश कुमार, स्टोर कीपर राजेन्द्र कुमार के खिलाफ यह आदेश दिए।
नरेश मीणा ने मारा था थप्पड़
गौरतलब है कि एसडीएम अमित चौधरी समरावता गांव में हुई हिंसा के प्रकरण को लेकर चर्चा में आए थे। देवली-उनियारा सीट पर हुए विधानसभा उपचुनाव के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा पर FIR भी दर्ज करवाई थी। फिलहाल नरेश मीणा टोंक जेल में बंद हैं और मामले की सुनवाई कोर्ट में चल रही है।