scriptवायरल मोनालिसा की हूबहू तस्वीर बनाकर चर्चा में आए राजस्थान के शिक्षक, नेशनल अवॉर्ड से हो चुके हैं सम्मानित | Rajasthan teacher radheshayam meena making exact picture of viral Monalisa in mahakumbh | Patrika News
टोंक

वायरल मोनालिसा की हूबहू तस्वीर बनाकर चर्चा में आए राजस्थान के शिक्षक, नेशनल अवॉर्ड से हो चुके हैं सम्मानित

कला शिक्षक राधेश्याम मीणा ने मोनालिसा की हूबहू पेंटिंग बनाकर लोगों का दिल जीत लिया है।

टोंकJan 25, 2025 / 10:48 am

Lokendra Sainger

picture of monalisha

picture of monalisha

Viral Girl Monalisha: महाकुंभ मेले से चर्चा में आई मोनालिसा की कला शिक्षक राधेश्याम मीणा ने सजीव दिखने वाली पेंटिंग बनाई है। जिसके बाद बनेठा कस्बे के पास किशनगंज गांव के रहने वाले राधेश्याम मीणा भी चर्चा में आ गए हैं। लोग इनकी पेंटिंग को देखकर फर्क नहीं कर पा रहे हैं। मीणा ने मोनालिसा की हूबहू पेंटिंग बनाकर लोगों का दिल जीत लिया है। लोग पेंटिंग देखकर काफी सराहना कर रहे हैं।
गौरतलब है कि मोनालिसा मध्यप्रदेश के इंदौर की रहने वाली है। वह प्रयागराज में इन दिनों महाकुंभ मेले में रुद्राक्ष की माला बेच रही है। प्रयागराज महाकुंभ संगम में लोग इसकी आंखों की खूबसूरती देखकर कोई इसे परी कह रहा तो कोई राजकुमारी कह रहा है। आकर्षित चेहरा, आंखों को लेकर रुद्राश की माला बेचने वाली मोनालिसा देशभर में चर्चित हो रही है। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय धोलपुर में कला प्राध्यापक राधेश्याम मीणा मोनालिसा की पेंटिंग बनाकर खूब वाह-वाही लूट रहे हैं।

मीणा ने समिति के निर्देश पर बनाई पेंटिंग

कला प्राध्यापक राधेश्याम मीणा ने प्रयागराज महाकुंभ में माला बेचने वाली मध्यप्रदेश की लड़की मोनालिसा की पेंटिंग बनाकर सभी का दिल जीत लिया है। दरअसल, नवोदय विद्यालय समिति द्वारा महाकुंभ मेले पर सृजनात्मक, रचनात्मक एवं वैज्ञानिक तकनीक पर गत दिनों पेंटिंग बनाने के लिए निर्देश थे।
यह भी पढ़ें

महाकुंभ की मोनालिसा का राजस्थान कनेक्शन, वीडियो में बताया इस जिले की है रहने वाली

‘मन में ठान ले उसके लिए असंभव नहीं’

शिक्षक राधेश्याम मीणा का कहना है कि एक कलाकार अपने मन में ठान ले कि मुझे यह करना है तो वह उसके लिए असंभव नहीं है। मांडणा लोक कला में माहिर तथा लोक कला मंच अपना शोध करने वाले राधेश्याम मीणा ने कहा कि कला मनुष्य के आंतरिक भावों को दर्शाती है तथा प्रदर्शित होती है, जिससे मनुष्य आनंद की अनुभूति प्राप्त करता है। मीणा ने अपनी शिक्षा ग्राफिक डिजाइन, स्कल्पचर, मॉडर्न आर्ट, इंडियन एंड वेस्टर्न आर्ट, फ्रेस्को- म्यूरल डिप्लोमा एवं ग्राफिक डिजाइन में नेट जेआरएफ क्वालीफाई है।

नेशनल अवार्ड से हो चुके सम्मानित

शिक्षक राधेश्याम मीणा ने अपनी कला का प्रदर्शन नागालैंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और भी अन्य राज्यों में भी कर चुके हैं। मीणा चित्रकारी में इतने माहिर है कि उनकी पेंटिंग भी बोल उठती है। राधेश्याम मीणा को खूबसूरती पेंटिंग के लिए नेशनल अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने कारगिल युद्ध के दौरान जवानों के प्रति एक पेंटिंग का दृश्य दिखाया था।

Hindi News / Tonk / वायरल मोनालिसा की हूबहू तस्वीर बनाकर चर्चा में आए राजस्थान के शिक्षक, नेशनल अवॉर्ड से हो चुके हैं सम्मानित

ट्रेंडिंग वीडियो