अनबन की खबरों के बीच ऐश्वर्या ने बताई शादीशुदा जिंदगी की असलियत, बोलीं- हम एक साथ…
Aishwarya Sharma And Neil Bhatt Separation: एक्ट्रेस ऐश्वर्या काफी समय से अपने पति नील भट्ट से अलग रह रही है। अब उन्होंने शादी में अनबन की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है।
ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट के रिश्ते का सच आया सामने
Aishwarya Sharma And Neil Bhatt: टीवी शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ के फेमस कपल ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट के बीच कुछ ठीक न होने की खबरों से पूरा सोशल मीडिया भरा हुआ था। काफी समय से खबरें थी कि कपल अलग होने वाले हैं और यही वजह है कि ऐश्वर्या काफी समय से नील से अलग रह रही हैं। अब खुद ऐश्वर्या ने अपने और नील के रिश्ते की सच्चाई बताई है। उन्होंने कहा है कि हां वह काफी समय से नील से दूर रह रही हैं और इसका कारण क्या है वह भी ऐश्वर्या ने बता दिया है। सोशल मीडिया पर अब खलबली मच गई है।
ऐश्वर्या शर्मा ने बताई शादीशुदा जिंदगी की सच्चाई (Aishwarya Sharma Neil Bhatt)
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात में ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) ने अपनी शादीशुदा जिंदगी पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा, ‘मेरी और नील की शादीशुदा जिंदगी काफी खुशहाल चल रही है। हम सोशल मीडिया पर एक साथ तस्वीर पोस्ट नहीं कर रहे या दिखाई नहीं दे रहे इसका मतलब ये नहीं हमारे बीच खटपट चल रही है। वैसे भी हम एक साथ काम करना पसंद नहीं करते। हम दोनों ही स्टार्स हैं और हमारे रास्ते अलग-अलग है, हालांकि हमेशा हमने ही चीजों में एक दूसरे का साथ दिया है।”
ऐश्वर्या शर्मा ने बताया नील भट्ट के साथ सब कुछ है ठीक (Aishwarya Sharma Neil Bhatt Separation)
ऐश्वर्या शर्मा ने आगे कहा, “’हर किसी कपल की तरह ही मेरे और नील (Neil Bhatt) के बीच लड़ाइयां होती हैं। मुझे पता है हमारी शादी में समस्याएं चल रहे वाले रुमर्स इसलिए उड़े क्यूंकी मैंने मलाड में एक जगह किराए पर ली। लेकिन मैं बता दूं कि हमेशा काम करने के लिए अलग-अलग जगह होनी जरूरी है क्योंकि घर में परिवार के बीच ये सब नहीं हो सकता।” अब ऐश्वर्या शर्मा ने साफ कर दिया है कि उनके और नील के बीच सब कुछ सही है। बता दें साल 2021 में नील और ऐश्वर्या ने धूम-धाम के साथ सात फेरे लिए थे।