Video: पहाड़ों में एक्सरसाइज करते दिखे कपिल शर्मा, फैंस ने लिए मजे, लिखा- चाय की टपरी से…
Kapil Sharma Video: कॉमेडी के किंग कहलाते हैं कपिल शर्मा। उनका लेटेस्ट वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन देख सब हैरान रह गए थे, अब एक वीडियो सामने आया है उनका। इस पर लोग मजेदार कमेंट करते दिख रहे हैं।
Kapil Sharma Video: मशहूर कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा सिर्फ हंसी ही नहीं, अब अपनी फिटनेस को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। उनकी फैट टू फिट जर्नी कई लोगों के लिए प्रेरणा बन चुकी है। कपिल खुद को फिट रखने के लिए हर दिन दौड़ते हैं और एक्सरसाइज करते हैं।
हाल ही में कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो पहाड़ों की वादियों में दौड़ते नजर आए। वीडियो में उन्होंने ब्लैक टी-शर्ट, ब्लू जैकेट और ऑरेंज ट्रैक पैंट पहनी है। उनके सिर पर कैप और कानों में हेडफोन लगे हैं। वीडियो के साथ कपिल ने लिखा-“मेहनत करो, प्रकृति तुम्हारे साथ है।”
कपिल के इस वीडियो पर फैंस ने भी मजेदार रिएक्शन दिए हैं। एक यूजर ने लिखा- “भाई धरती के कितने चक्कर लगा लिए?” दूसरे ने कहा- “बॉडी बनाने के चक्कर में कमजोर हो गए।” तीसरे फैन ने लिखा-“चाय की टपरी से पर्स मारने के बाद भागता हुआ आदमी।”
कभी कपिल शर्मा का वजन 92 किलो से ज्यादा था, लेकिन उन्होंने कड़ी मेहनत से खुद को बदला। उनका बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन देखकर सभी चौंक गए थे। कपिल शर्मा ने कई कॉमेडी सीरियल किए हैं। इनमें ‘हंसदे हंसादे रवो’, ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज 3’, ‘कॉमेडी सर्कस’, ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ जैसे शो के नाम शामिल हैं।
कपिल शर्मा की फिल्में
कपिल शर्मा ने बॉलीवुड में भी काम किया। 2016 में ‘किस किस को प्यार करूं’ से उन्होंने यहां डेब्यू किया। उनकी कुछ फिल्में हैं ‘फिरंगी’, ‘ज्विगाटो’, ‘क्रू’। लास्ट फिल्म क्रू में वो करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन के साथ नजर आए थे।