मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष की ओर से सफाई कर्मियों को कुएं के आसपास के क्षेत्र में नियमित रूप से सफाई करने के भी आदेश दिए गए। जलदाय विभाग के सहायक अभियंता आलोक गरासिया ने एक माह में कुएं की क्षतिग्रस्त दीवार एवं पंप हाउस के मम्मतीकरण, नया गेट निर्माण, रंग-रोगन तथा गंदगी से बचाव के लिए कुएं में लोहे की जाली लगवाने का भी आश्वासन दिया। मुख्य वक्ता पूर्व व्याख्याता जगदीश व्यास सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने पत्रिका के अभियान की सराहना की।
श्रमदान में इन्होंने निभाई भागीदारी
इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष लक्ष्मी अहारी, पार्षद विक्रांत कोठारी, लव सीतलानी, दीपचंद शर्मा, हसमुख पानेरी, महावीर इंटरनेशनल के सचिव हितेश पंचोली, उपाध्यक्ष मुकेश कलाल, वरिष्ठ सदस्य दिलीप जैन, संयुक्त व्यापार महासंघ के संरक्षक पारस जैन, कोषाध्यक्ष हसमुख जैन, आकार कॉलेज से नितिन परमार, मनोज पारगी, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा कार्यालय से बीसीएमओ डॉ. अरुण मीणा, डॉ. अनिल सालवी, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष मुकेश टांक, पेंशनर समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश व्यास, गोशाला सेवा समिति के कोषाध्यक्ष हरीश पानेरी, संचालक महाराज राजू गिरि, गोदावरी विकास समिति के सचिव शंकर लाल पंचाल, कोषाध्यक्ष बदामीलाल सुथार, साईं सेवा समिति के कुलदीप ठाकुर, खेरवाड़ा विकास मंच के उपाध्यक्ष डॉ. लोकेश बसेर, कोषाध्यक्ष नरेश अग्रवाल, मंगल शाह, विद्या निकेतन से प्राचार्य नवनीत श्रीमाली, बंशीलाल मेघवाल, हरीश जैन, सफाईकर्मी ठेकेदार नाथू हरिजन, सहयोगी सुशील, चंदा, निर्मला, ललिता, दीपिका सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।