scriptUdaipur News: डायन का साया बताकर युवक को लात-घूंसों से पीटा, फिर लोहे की गर्म सलाखों से दागा; तांत्रिक गिरफ्तार | tantrik beaten boy in name of exorcising ghosts | Patrika News
उदयपुर

Udaipur News: डायन का साया बताकर युवक को लात-घूंसों से पीटा, फिर लोहे की गर्म सलाखों से दागा; तांत्रिक गिरफ्तार

Udaipur Crime News: युवक की कपनटी पर गर्म चिमटे से दागने का मामला सामने आया।

उदयपुरApr 12, 2025 / 08:53 am

Alfiya Khan

udaipur
उदयपुर। सवीना थाना क्षेत्र में डायन का साया बताकर रुपए लेने और युवक की कपनटी पर गर्म चिमटे से दागने का मामला सामने आया। पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आवरीमाता कच्चीबस्ती रेती स्टैंड हाल हनुमान कॉलोनी धोल की पाटी निवासी रोशनलाल बावरी को गिरफ्तार किया।

संबंधित खबरें

उस पर डायन भगाने के नाम पर रुपए लेने और गर्म चिमटे से दागकर घायल करने का आरोप है। रेती स्टैंड कच्चीबस्ती हाल सबसिटी सेन्टर निवासी नन्दलाल बावरी ने रिपोर्ट दी थी। बताया कि 29 मार्च की रात को उसके भाई धन्ना अचानक बीमार हो गया और शरीर कांपने लगा। उसने परिचित हनुमान कॉलोनी धोल की पाटी निवासी रोशन मोगिया को कॉल किया तो उसने बताया कि धन्ना पर डायन का साया है।
अगले दिन रोशन मोगिया घर पहुंचा और जादू-टोने और डायन का साया हटाने के नाम पर 3 हजार रुपए लिए। वह परिवार के सदस्यों को अपने घर धोल की पाटी ले गया। रोशन मोगिया ने अपने घर पर बने देवरे के सामने जादू-टोना किया और बीमार धन्ना की कनपटी पर गर्म चिमटा दाग दिया। धन्ना के साथ मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया।

Hindi News / Udaipur / Udaipur News: डायन का साया बताकर युवक को लात-घूंसों से पीटा, फिर लोहे की गर्म सलाखों से दागा; तांत्रिक गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो