पुलिस ने बताया कि नाकोड़ा नगर मेगा आवास के बीच रकमपुरा गांव में भूखंड की प्लानिंग है, जो सुनसान जगह है। यहां युवक का शव पड़ा होने की सूचना पर मंगलवार शाम वृत्ताधिकारी छगन पुरोहित, प्रतापनगर थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह चारण मौके पर पहुंचे। एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिसने साक्ष्य जुटाए। मृतक अहमदाबाद का रहने वाला बताया जा रहा है, लेकिन फिलहाल पूरी तरह से पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस शिनाख्तगी का प्रयास कर रही है।
प्रथम दृष्टया सामने आया कि मृतक को उसकी कार में गोगुन्दा रोड से लाया गया। जांच में सामने आया कि मृतक की मौके पर ही धारदार हथियार से की गई थी। मृतक के बदन पर जगह-जगह चाकूवार के घाव मिले। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है। शिनाख्त के साथ ही परिजनों की तलाश की जा रही है।