scriptMonsoon Rain: राजस्थान में जल्दी होगी मानसून की धमाकेदार एंट्री! मौसम विभाग ने दे दी अपडेट, जानें कब से होगी जोरदार बारिश | Monsoon 2025 Soon Entery Date In Rajasthan Meteorological Department Gave 108% Heavy Rain Prediction | Patrika News
उदयपुर

Monsoon Rain: राजस्थान में जल्दी होगी मानसून की धमाकेदार एंट्री! मौसम विभाग ने दे दी अपडेट, जानें कब से होगी जोरदार बारिश

Latest Monsoon Prediction: मौसम विभाग ने गर्मी के बीच केरल में तय समय से पहले मानसून की एंट्री का पूर्वानुमान लगाया है। ऐसे में राजस्थान में भी तय समय से पहले मानसून के दस्तक देने का दावा है।

उदयपुरMay 24, 2025 / 12:11 pm

Akshita Deora

File Picture

Rajasthan Pre-Monsoon Entry: मौसमी बदलाव को लेकर इस साल का माहौल पिछले कई सालों से अलग रहा है। जहां मई के ज्यादातर दिनों में बरसात हुई, वहीं इस साल मानसून भी जल्दी आने की प्रबल संभावनाएं है। ऐसे में जून के दूसरे सप्ताह तक होने वाली प्री-मानसून की बरसात भी मई के अंतिम सप्ताह यानि अगले तीन चार दिनों के दरमियान ही शुरू होने के आसार बन गए हैं।

संबंधित खबरें

मौसम विभाग ने गर्मी के बीच केरल में तय समय से पहले मानसून की एंट्री का पूर्वानुमान लगाया है। ऐसे में राजस्थान में भी तय समय से पहले मानसून के दस्तक देने का दावा है। तय समय से पहले मानसून की एंट्री होने पर जुलाई में प्रदेशभर में मानसून सक्रिय होने की उम्मीद है। इससे ठीक पहले अरबसागरीय अवदाब के प्रभाव से प्री-मानसून की बरसात भी जल्द शुरू होने के आसार बन रहे हैं।
विभाग ने प्रदेश में इस बार मानसून की दस्तक और वर्षाकाल में सामान्य से ज्यादा 108 फीसदी बरसात का पूर्वानुमान लगाया है। पिछले सालों में प्री-मानसून बरसात का दौर जून में शुरू हुआ था, मई के अंत व अब इस साल प्री-मानसून बरसात का दौर मई के अंतिम दिनों से पहले ही शुरू होने के आसार बने हैं।

टॉपिक एक्सपर्ट

पिछले कई दिनों से गोवा, कर्नाटक, महाराष्ट्र तट के समीप अरबसागर में एक गहरा अवदाब बना है, जिससे कोंकण तट के समीपवर्ती क्षेत्रों में पिछले तीन दिनों से भारी बारिश हो रही है। अभी मेवाड़ में हो रही खंडवर्षा भी मानसून से पूर्व की बरसात ही है। पिछले कई दिनों से अरब सागर में बन रहा अवदाब तीव्र होकर उत्तर और उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ता है तो भारतीय मानसून, जो निर्धारित तिथि से पहले आने वाला था, वो संभवत: अब 2 से 5 जून को केरल तट पर पहुंचाने की संभावना है।
प्रो. नरपत सिंह राठौड़, पूर्व विभागाध्यक्ष (भूगोल) सुविवि

यह भी पढ़ें

Rain Forecast: राजस्थान में इस बार इसलिए नौतपा में होगी बारिश, जानिए नौतपा में कब-कब बारिश हुई

Hindi News / Udaipur / Monsoon Rain: राजस्थान में जल्दी होगी मानसून की धमाकेदार एंट्री! मौसम विभाग ने दे दी अपडेट, जानें कब से होगी जोरदार बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो