अधिवक्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा कायरता पूर्ण तरीके से पर्यटकों व बांग्लादेश में निर्दोष हिंदुओं की हत्या के विरोध में बुधवार को बार एसोसिएशन ने रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। सभी अधिवक्ता कलक्ट्रेट पहुंचे और जिला कलक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में उन्होंने आतंकी संगठनों का जल्द से जल्द खुलासा कर उन्हें खत्म करने की मांग की। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चन्द्रभान सिंह शक्तावत, महासचिव महावीर प्रसाद शर्मा,उपाध्यक्ष देवीलाल जाट ,सचिव अभिषेक कोठारी, वित्त सचिव राज कुमार शमा,पुस्तकालय सचिव ,खेमराज डांगी, के साथ कई अधिवक्ता मौजूद थे।
कैंडल जलाए, मृतकों को श्रद्धांजलि पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों ने पहलगाम हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की और मौन रख इस घटना को लेकर रोष जताया। पर्यटन व्यवसायी यूबी श्रीवास्तव ने बताया कि सुबह 6 से 10 बजे तक मौन रूप से विरोध प्रकट किया गया। होटल और ट्रेवल एजेंसियों से जुड़े सभी व्यवसािययों ने घटनाक्रम को लेकर विरोध जताया और मृतकों के लिए संवेदनाएं जताई।