scriptपहलगाम हमला : दिलों में आक्रोश, जुबां पर विरोध | Patrika News
उदयपुर

पहलगाम हमला : दिलों में आक्रोश, जुबां पर विरोध

पहलगाम आतंकी हमले के बाद हर किसी के दिल में आक्रोश हैं तो जुबां पर विरोध के स्वर। जान गंवानें वाले पर्यटकों के प्रति गहरी संवेदनाएं। जिलेभर में बुधवार का दिन पहलगाम के नाम रहा। विभिन्न संस्थाओं और संगठनों ने आतंकी हमले की निंदा करते हुए पुरजोर विरोध दर्ज कराया।

उदयपुरApr 24, 2025 / 02:01 am

surendra rao

उदयपुर जिला कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते अ​धिवक्ता।

उदयपुर. पहलगाम आतंकी हमले के बाद हर किसी के दिल में आक्रोश हैं तो जुबां पर विरोध के स्वर। जान गंवानें वाले पर्यटकों के प्रति गहरी संवेदनाएं। जिलेभर में बुधवार का दिन पहलगाम के नाम रहा। विभिन्न संस्थाओं और संगठनों ने आतंकी हमले की निंदा करते हुए पुरजोर विरोध दर्ज कराया। मानवता के दुश्मनों को कड़ा जवाब देने की सरकार से मांग की। कलक्ट्रेट पर विभिन्न संगठनों ने प्रदर्शन किया। जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर आतंकवाद की जड़ें खत्म करने की मांग उठाई। वकील एसोसिएशन ने कलक्ट्रेट पर विरोध दर्ज कराया।
अधिवक्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा कायरता पूर्ण तरीके से पर्यटकों व बांग्लादेश में निर्दोष हिंदुओं की हत्या के विरोध में बुधवार को बार एसोसिएशन ने रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। सभी अधिवक्ता कलक्ट्रेट पहुंचे और जिला कलक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में उन्होंने आतंकी संगठनों का जल्द से जल्द खुलासा कर उन्हें खत्म करने की मांग की। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चन्द्रभान सिंह शक्तावत, महासचिव महावीर प्रसाद शर्मा,उपाध्यक्ष देवीलाल जाट ,सचिव अभिषेक कोठारी, वित्त सचिव राज कुमार शमा,पुस्तकालय सचिव ,खेमराज डांगी, के साथ कई अधिवक्ता मौजूद थे।
कैंडल जलाए, मृतकों को श्रद्धांजलि

पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों ने पहलगाम हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की और मौन रख इस घटना को लेकर रोष जताया। पर्यटन व्यवसायी यूबी श्रीवास्तव ने बताया कि सुबह 6 से 10 बजे तक मौन रूप से विरोध प्रकट किया गया। होटल और ट्रेवल एजेंसियों से जुड़े सभी व्यवसािययों ने घटनाक्रम को लेकर विरोध जताया और मृतकों के लिए संवेदनाएं जताई।

Hindi News / Udaipur / पहलगाम हमला : दिलों में आक्रोश, जुबां पर विरोध

ट्रेंडिंग वीडियो