scriptउदयपुर में फर्जी कॉल सेंटर खोलकर कनाडाई नागरिकों से कर रहे थे ठगी, 41 युवक-युवतियां गिरफ्तार | Udaipur Fake Call Center Exposed Doing Amazon Cyber Fraud From Canadian Citizen 41 Young Men-Women Arrested | Patrika News
उदयपुर

उदयपुर में फर्जी कॉल सेंटर खोलकर कनाडाई नागरिकों से कर रहे थे ठगी, 41 युवक-युवतियां गिरफ्तार

Rajasthan News: डाकन कोटड़ा स्थित सफायर होटल में वन-वे टेक्नोलॉजी के नाम से संचालित कॉल सेन्टर पर छापा मारा गया। आरोपी युवक-युवतियों से ठगी में इस्तेमाल 30 लेपटॉप, 29 हेडफोन और 48 मोबाइल जब्त किए हैं।

उदयपुरMay 02, 2025 / 10:07 am

Akshita Deora

Udaipur Fake Call Center Exposed: उदयपुर के सवीना थाना पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया। यहां से 41 जनों को गिरफ्तार किया गया है, जो कॉल करके कनाडाई नागरिकों से ठगी कर रहे थे। आरोपी ऑनलाइन शॉपिंग एप अमेजोन का प्रतिनिधि बनकर झांसे में ले रहे थे। गिरोह में 10 युवतियां भी शामिल है। आरोपी नगालैंड, असम, दिल्ली, मणिपुर, मेघालय, अहमदाबाद के रहने वाले हैं।

संबंधित खबरें

एसपी योगेश गोयल ने बताया कि डाकन कोटड़ा स्थित सफायर होटल में वन-वे टेक्नोलॉजी के नाम से संचालित कॉल सेन्टर पर छापा मारा गया। एएसपी सिटी उमेश ओझा, नगर पूर्व वृत्ताधिकारी महिपाल सिंह के सुपरविजन में सवीना थानाधिकारी अजयसिंह के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। आरोपी युवक-युवतियों से ठगी में इस्तेमाल 30 लेपटॉप, 29 हेडफोन और 48 मोबाइल जब्त किए हैं।

इनको किया गिरफ्तार

नागालैण्ड निवासी हेरेईवागंबे जेलियांग ट्राईब, राजदास उर्फ सूरज बंगाली, अलोप चिसी, जेन्डर काहित खांसी, टोंगपांगकोकबा उर्फ अकोक आओ, सेमचोन संगमा गारो, चांग लेम्बा, रहोनथूनगो लोथा, हुटोका जिमो किश्चिन, नीपुटो जीमो, टेमोम किश्चियन, टोनखाह कोन्याक, डब्लु नोची चांग, अलिका संगतम, संगमाई चांग, अविका यपथोमी, महालीवीटो अंगामी, केलुहेलीये नेजुहली, अच्चा काथ, सुमन डेबनाथ, माया सुबा उर्फ ऋचा सुबा, हिली जीमो, शशीमोंगला उर्फ अमोंग वालींग, अपेनो किकोन, विनी जिम्मो, नेपे टोईसा, टीना लूंगफा, सोंगला चांग, गोलपरा आसाम निवासी सुदीप हजारीका आसामी, बापूनगर अहमदाबाद निवासी आशीष राजपूत, घाटलोडिया अहमदाबाद निवासी हर्ष सुमन भाई पटेल, मलाड़ मुम्बई निवासी सैयद जायन, उत्तमनगर नई दिल्ली निवासी हिमांशु, किशनगढ़ नई दिल्ली निवासी अमीर अली, आनन्दनगर निवासी हेमन्त मित्र उर्फ साजन, साकेत दिल्ली दक्षिण निवासी अकिंत विशाल, कांगपोकपी मणीपुर निवासी नेहगौलेन हाउकिप उर्फ जैकब, अहमदाबाद केयूल शाह उर्फ भट्टी उर्फ प्रिन्स जैन, अहमदाबाद गुजरात निवासी शाह धमिल, रोंगराम मेघालय निवासी हैलीरियानची सीएच मराक, धेमाजी आसाम निवासी जुनाली सोनोवाल को गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें

सट्टा ऐप और कॉल सेंटर से ठगी, घर बैठे मोटी कमाई का लालच देती थी 10 लड़कियां, पुलिस ने लिया एक्शन

इस तरह से कर रहे थे ठगी

कॉल सेंटर से कनाडाई नागरिकों को कहा जाता कि कनेडियन डॉलर में अमेजन से ऑनलाइन एप खरीदारी हुई है। खरीदारी आपने नहीं की है तो 1 दबाएं। कनाडाई नागरिकों के 1 दबाते ही सर्वर से कॉल कनेक्ट हो जाती। डायलर कनाडाई लोगों से नाम, पते की डिटेल लेकर अमेजोन से खरीदारी की डिटेल बताता। खरीदारी का ऑर्डर केंसल करने के लिए खुद के फर्जी बैंककर्मी के पास कॉल ट्रांसफर कर देते। जिस राशि की खरीदारी बताई, उसके ट्रांजेक्शन केंसल करने की बात करते। केंसल ट्रांजेक्शन की राशि अकाउंट में लेने के लिए बिटकॉइन एटीएम पर जाने के लिए कहते। वॉट्सएप पर क्यूआर कोड भेजकर स्कैन कराते। तय राशि बिटकॉइन में जमा कराता है। धोखाधड़ी से प्राप्त राशि संचालक दीपू भाई के वॉलेट में चली जाती।

ऐसे जुटा रहे थे डेटा

कॉल सेंटर संचालक ऑनलाइन शॉपिंग एप अमेजोन का लिंक और डेटा को आईबीम सॉफ्टवेयर में लॉगइन करके सर्वर पर अपलोड मोबाइल नम्बर निकालते। कनाडाई नागरिकों से अमेजोन की स्क्रिप्ट कॉल करके ऑनलाइन ठगी कर रहे थे। कॉल सेन्टर का संचालन दीपू भाई उर्फ दीपेन पटेल कर रहा था। डायलर को 2 प्रतिशत, बैंकर को 1 प्रतिशत, अन्य युवक-युवतियों को प्रतिमाह 12 से 15 हजार रुपए वेतन मिलता।

Hindi News / Udaipur / उदयपुर में फर्जी कॉल सेंटर खोलकर कनाडाई नागरिकों से कर रहे थे ठगी, 41 युवक-युवतियां गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो