पिछले दिनों से बदले मौसम का क्रम मंगलवार को भी जारी रहा। सुबह से तेज गर्मी और दिन में तीखी धूप के बाद छाए बादलों से शाम को बरसात हुई। मंगलवार की बरसात एक दिन पहले की तुलना में कम हुई और हवाओं का जोर भी कम रहा, लेकिन एक बार फिर तापमान में गिरावट दर्ज की गई। शाम को करीब आधे घंटे तक रुक रुककर हुई बरसात से मौसम में ठंडक हो गई, जिससे गर्मी से काफी हद तक राहत मिली
उदयपुर•May 21, 2025 / 01:38 am•
surendra rao
उदयपुर में मंगलवार दोपहर बाद दूसरे दिन भी बारिश हुए। इस दौरान देहली गेट चौराहे से गुजरते वाहन।
Hindi News / Udaipur / लेकसिटी में बरसात से हुई ठंडक, गर्मी से मिली राहत