राजस्थान के इस सरकारी स्कूल को देखकर चौंक गया हर कोई, धड़ल्ले से शेयर हो रहा VIDEO, सोशल मीडिया पर वायरल
हमारे हीरो: पर्यटकों को रेस्क्यू कर लाए कैलाश
फतहसागर में हादसे की सूचना पर सिविल डिफेंस की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। पता चला कि बोट संचालक कम्पनी के सभी ऑपरेटर घबराकर भाग छूटे। सिविल डिफेंस के बोट ऑपरेटर कैलाश मेनारिया ने स्थिति संभाली। पावर बोट लेकर उतरे और पर्यटकों तक पहुंचे।
चेहरों पर दहशत का दर्द
हादसे के दौरान नाव में मौजूद नागपुर के पर्यटक महिलाएं बोली कि नाव तेज अंधड़ का दबाव नहीं सह पाई। नाव इतनी झुक गई कि पलटने में कुछ भी बाकी नहीं रहा। ज्यादातर लोगों को तैरना नहीं आता था, ऐसे में लगा कि इस स्थिति में नहीं बच पाएंगे। घटना को लेकर सभी लोग घराब गए। महिलाएं चिल्लाने लगी तो बच्चे रोने लगे।जनप्रतिनिधियों की जुबानी
शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने कहा कि घटनाक्रम में नाव संचालक की लापरवाही रही है। पर्यटकों ने खुद समझदारी दिखाकर जान बचाई। जनप्रतिनिधियों ने नांव संचालक का टेंडर निरस्त करने की बात कही। भारतीय जनता मजदूर संघ जिलाध्यक्ष नरेन्द्रसिंह शेखावत ने आरटीओ, डीटीओ से कार्रवाई और नावों की फिटनेस जांच की मांग की।
इनका कहना है…
तेज आंधी आने से यह घटना हुई। यूडीए को हादसे के कारणों की जांच के निर्देश दिए गए हैं। नाव संचालन जोखिम भरा नहीं, बल्कि नियमानुसार हो। सूर्यास्त बाद या खराब मौसम में संचालन नहीं हो, इसके लिए यूडीए को निर्देश दिए हैं।नमित मेहता, कलक्टर