scriptRajasthan Weather Today : 26 मई तक ऐसा रहेगा मौसम, IMD ने दे दी लेटेस्ट वेदर रिपोर्ट, मानसून को लेकर भी आई ये अपडेट | Rajasthan Weather Report Till 26 May IMD Gov Monsoon 2025 Prediction Of Heavy Rain | Patrika News
उदयपुर

Rajasthan Weather Today : 26 मई तक ऐसा रहेगा मौसम, IMD ने दे दी लेटेस्ट वेदर रिपोर्ट, मानसून को लेकर भी आई ये अपडेट

Monsoon Update: मौसम विभाग का कहना है कि भारत में दक्षिण-पश्चिम मानसून तय समय से पहले केरल में दस्तक दे सकता है। ऐसे में मानसून के अगले 4-5 दिन में केरल पहुंचने की संभावना है।

उदयपुरMay 21, 2025 / 09:03 am

Akshita Deora

Thunderstorm And Rain Alert

प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो: पत्रिका)

Weather Update: राजस्थान के उदयपुर जिले में पिछले दिनों से बदले मौसम का क्रम मंगलवार को भी जारी रहा। सुबह से तेज गर्मी और दिन में तीखी धूप के बाद छाए बादलों से शाम को बरसात हुई। मंगलवार की बरसात एक दिन पहले की तुलना में कम हुई और हवाओं का जोर भी कम रहा, लेकिन एक बार फिर तापमान में गिरावट दर्ज की गई। शाम को करीब आधे घंटे तक रुक रुककर हुई बरसात से मौसम में ठंडक हो गई, जिससे गर्मी से काफी हद तक राहत मिली। उदयपुर और अजमेर संभागों के कई हिस्सों में हल्की-मध्यम बरसात हुई। बाकी प्रदेश में मौसम सूखा रहा। डबोक में 5.6 मिमी बरसात दर्ज की गई।

संबंधित खबरें

आगे ऐसा रहेगा मौसम

आज तापमान में 1-2 डिग्री बढ़ोतरी होने, 21-22-23 मई को बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, भरतपुर जिलों और आसपास के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 45-47 डिग्री रहने व उदयपुर, कोटा जिलों और आसपास के कुछ भागों में आगामी 4-5 दिन दोपहर बाद तेज मेघ गर्जन, आंधी, हल्की-मध्यम बरसात का दौर जारी रहने की संभावना है। मौसमी बदलाव का असर 26 मई तक रहने के आसार है।

मानसून की होने वाली है एंट्री

मौसम विभाग का कहना है कि भारत में दक्षिण-पश्चिम मानसून तय समय से पहले केरल में दस्तक दे सकता है। ऐसे में मानसून के अगले 4-5 दिन में केरल पहुंचने की संभावना है। पहले मौसम विभाग ने बताया था की ये जून तक पहुंचेगा लेकिन अब मई के आखिर तक पहुंचने की संभावना जताई है। ऐसे में परिस्थितियां अनुकूल रही तो ये तेजी से आगे बढ़ेगा और जल्द ही राजस्थान भी पहुंच जाएगा।

Hindi News / Udaipur / Rajasthan Weather Today : 26 मई तक ऐसा रहेगा मौसम, IMD ने दे दी लेटेस्ट वेदर रिपोर्ट, मानसून को लेकर भी आई ये अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो