scriptपत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या की, पुलिस की सख्ती पर महिला ने उगला राज | Wife along with her lover killed her husband in udaipur | Patrika News
उदयपुर

पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या की, पुलिस की सख्ती पर महिला ने उगला राज

उदयपुर के फलासिया थानान्तर्गत आमलिया गांव में एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी।

उदयपुरApr 04, 2025 / 09:09 pm

Kamlesh Sharma

झाड़ोल(उदयपुर)। उदयपुर के फलासिया थानान्तर्गत आमलिया गांव में एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। यही नहीं, मौत को आत्महत्या का रूप देने के प्रयास में शव को फंदे पर लटका दिया। महिला के अवैध संबंधों की जानकारी मिलने पर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया। पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
थानाधिकारी सीताराम ने बताया कि 29 मार्च को आमलिया निवासी मगनलाल (50) का शव फंदे पर लटका मिला था। उसके बेटे सुनील की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पीठ पर रगड़ के निशान थे और गहरी चोटें लगी थी, जिससे हत्या की आशंका हुई। झाड़ोल पुलिस उपाधीक्षक नेत्रपालसिंह ने जांच में पाया कि मृतक की पत्नी थावरी देवी का पड़ोसी शम्भुलाल पारगी के साथ अनैतिक संबंध रहे हैं।
यह भी पढ़ें

राजस्थान की शादीशुदा महिला को MP के युवक से हुआ प्यार, बात नहीं मानी तो निजी फोटो-वीडियो किए वायरल, केस दर्ज

इस पर महिला से सख्ती से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया। आरोपी पत्नी थावरी देवी ने बताया कि पति अनैतिक संबंधों पर ताने मारकर परेशान करता था। ऐसे में शम्भुलाल के साथ मिलकर पति मगनलाल की हत्या गला दबाकर कर दी। इसके बाद शव को पेड़ पर फंदा लगाकर लटका दिया। पुलिस ने प्रेमी शम्भुलाल से पूछताछ की तो उसने भी घटना कारित करना स्वीकार किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।

Hindi News / Udaipur / पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या की, पुलिस की सख्ती पर महिला ने उगला राज

ट्रेंडिंग वीडियो