मुख्यमंत्री डॉ. यादव के प्रस्तावित आगमन को लेकर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। बीतेदिन कलेक्टर नीरजकुमार सिंह ने टीएल बैठक में प्रस्तावित भूमिपूजन और लोकार्पण के कार्यों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए। निकट भविष्य में मुख्यमंत्री सरपंचों से भी वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए चर्चा कर सकते हैं। इसके चलते कलेक्टर ने सभी पंचायतों में वीसी के कनेक्शन को शत प्रतिशत चेक करने के निर्देश दिए। बैठक में विभागीय योजनाओं की समीक्षा की गई।
ये भी पढ़ें: ‘टोल प्लाजा’ पर नहीं रोकेंगे टोलकर्मी, अपने आप खुलेगा गेट
विक्रमोत्सव की तैयारी पूरी करें
24 फरवरी से विक्रमोत्सव प्रारंभ हो रहा है। टीएल बैठक में कलेक्टर ने विक्रमोत्सव व विक्रम व्यापार मेले की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी करने और इनका व्यापक प्रचार करने के निर्देश दिए।
महाशिवरात्रि पर पेयजल व सुविधा घर हों
महाशिवरात्रि की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की गई। कलेक्टर ने महाशिवरात्रि पर्व पर बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त संख्या में पेयजल और अस्थाई शौचालयों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।