मम्मी-पापा गए महाकुंभ, इधर बेटी को रेप कर छत से फेंका, 4 लोगों पर आरोप
पीड़ित महिला वकील रीति कटारिया के मुताबिक अजय गुप्ता ने उसे इस केस को न लड़ने के लिए कहा था लेकिन जब उसने उनकी बात नहीं मानी तो ये हमला किया गया। रीति के मुताबिक अजय गुप्ता व शबनम और विद्या नाम की दो महिलाएं उनके पास आई और कहा कि तुझे के लड़ने से मना किया था और चांटा मारा। फिर अजय गुप्ता ने दोनों महिलाओं से कहा कि मारो इसको। अजय ने ही उन्हें चाकू दिया, हमला करने के बाद जाते-जाते तीनों धमकी दे गए हैं कि अगर आईंदा हमारे केस में आई तो जान से मार देगें। वहीं अजय गुप्ता का कहना है, विद्या और शबनम का महिला वकील से विवाद हुआ। मैं सिर्फ वहां खड़ा था।