महिला पटवारी ने मांगी 44 हजार रूपये रिश्वत
लोकायुक्त निरीक्षक राजेन्द्र वर्मा ने बताया कि पान बिहार के किसान राकेश चावड़ा ने शिकायत की थी कि परिवार की 22 बीघा जमीन है। इसके सीमांकन के लिए पटवारी प्रियंका चोपड़ा को आवेदन दिया था। आवेदन के कईं दिनों बाद उन्होंने बताया कि प्रति बीघा 2 हजार रुपए के हिसाब से 44 हजार रुपए एडवांस में देने होगें और उसे बाद ही सीमांकन होगा। कुछ दिनों तक किसान राकेश चावड़ा ने महिला पटवारी के ऑफिस के चक्कर भी काटे और रुपए कम करने को कहा। जिसके बाद महिला पटवारी ने 35 हजार रूपये में सौदा तय किया। भाई के पकड़ाते ही पटवारी बहन फरार
महिला पटवारी प्रियंका चोपड़ा के द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत किसान राकेश चावड़ा ने लोकायुक्त कार्यालय में की थी। लोकायुक्त टीम ने जांच के बाद रिश्वत के 35 हजार रूपये देकर किसान को रिश्वत देने के लिए भेजा। जैसे ही किसान रिश्वत लेकर महिला पटवारी के पास पहुंचा तो उसने चालाकी दिखाते हुए रिश्वत लेने से मना कर दिया और कहा कि रूपये भैरवगढ़ स्थित हार्डवेयर की दुकान पर दे देना और अपने भाई अभिषेक मालवीय का नंबर भी दिया। किसान दुकान पर पहुंचा और अभिषेक को रिश्वत के पैसे दिए तो तुरंत लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगेहाथों पकड़ लिया। पटवारी प्रियंका चोपड़ा और उसके भाई के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा में केस दर्ज किया गया है।