बाबा ने बुलाया भक्त चला आया
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बाबा महाकाल की कृपा और आशीर्वाद सब पर बनी रहे। महाकाल सब का कल्याण करें। उन्होंने जब बुलाया तो भक्त चला आया। भगवान महाकाल को दोनों बेटों की शादी सपरिवार निमंत्रण दिया है। भगवान बेटों की शादी में सपरिवार पधारें।
14 फरवरी को कुणाल और 5 मार्च को कार्तिकेय की होगी शादी
शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल सिंह की शादी 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे पर भोपाल में होगी। उनकी सगाई करीब 8 महीने पहले हुई थी। कुणाल का रिश्ता डॉक्टर इंद्रमल जैन की पोती रिद्धि जैन से हुआ है। जबकि कार्तिकेय की शादी अमानत बंसल से उदयपुर में 5 और 6 मार्च को होगी।