scriptशिवराज सिंह चौहान ने बाबा महाकाल को दिया बेटों की शादी का न्योता, परिवार संग गर्भगृह में की पूजा | mp news Shivraj Singh Chouhan invited Baba Mahakal for his sons wedding worshiped in sanctum sanctorum with his family | Patrika News
उज्जैन

शिवराज सिंह चौहान ने बाबा महाकाल को दिया बेटों की शादी का न्योता, परिवार संग गर्भगृह में की पूजा

MP News: केंद्रीय कृषि मंत्री और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने परिवार के साथ बाबा महाकाल के दर्शन किए हैं।

उज्जैनFeb 05, 2025 / 05:23 pm

Himanshu Singh

shivraj singh chouhan
MP News: मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने परिवार के साथ बाबा महाकाल को दोनों बेटों की शादी का आमंत्रण दिया। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने पूरे परिवार के साथ गर्भगृह में पूजा-पाठ किया और फिर नंदी हॉल में बैठकर ध्यान लगाया।
दरअसल, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह अपने परिवार के साथ बुधवार 2:30 बजे महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। पूजा के दौरान उन्होंने बाबा महाकाल से आशीर्वाद लिया और बेटे कार्तिकेय की शादी का कार्ड उन्हें अर्पित किया।

बाबा ने बुलाया भक्त चला आया


शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बाबा महाकाल की कृपा और आशीर्वाद सब पर बनी रहे। महाकाल सब का कल्याण करें। उन्होंने जब बुलाया तो भक्त चला आया। भगवान महाकाल को दोनों बेटों की शादी सपरिवार निमंत्रण दिया है। भगवान बेटों की शादी में सपरिवार पधारें।
mp news

14 फरवरी को कुणाल और 5 मार्च को कार्तिकेय की होगी शादी


शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल सिंह की शादी 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे पर भोपाल में होगी। उनकी सगाई करीब 8 महीने पहले हुई थी। कुणाल का रिश्ता डॉक्टर इंद्रमल जैन की पोती रिद्धि जैन से हुआ है। जबकि कार्तिकेय की शादी अमानत बंसल से उदयपुर में 5 और 6 मार्च को होगी।

Hindi News / Ujjain / शिवराज सिंह चौहान ने बाबा महाकाल को दिया बेटों की शादी का न्योता, परिवार संग गर्भगृह में की पूजा

ट्रेंडिंग वीडियो