scriptएमपी के इस जिले में जब्त हो जाएंगे टीवी-फ्रीज, जानें क्यों? | mp news TV freezes will be confiscated in this district of MP, know why | Patrika News
उज्जैन

एमपी के इस जिले में जब्त हो जाएंगे टीवी-फ्रीज, जानें क्यों?

MP News: मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले का बिजली विभाग बड़ा कदम उठाने जा रहा है। तय समय पर बिजली विभाग का भुगतान न करने पर बकायादारों की संपत्ति जब्त की जाएगी।

उज्जैनFeb 03, 2025 / 04:39 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के उज्जैन में बिजली विभाग बड़ा कदम उठाने जा रहा है। तय समय सीमा में बिजली बिल का भुगतान न करने पर बकायादारों की संपत्तियों को जब्त करके नीलाम किया जाएगा। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के निर्देश पर विभाग 400 बकायादारों से वसूली करेगा। यदि समय से भुगतान नहीं किया गया तो उनके टीवी, फ्रिज, बाइक जैसी संपत्तियां जब्त कर ली जाएगी।

कहां पर हैं सबसे ज्यादा बकायादा


उज्जैन जिले में चिंतामण, रातडिया, घटिया, सांवरा खेड़ी, लेकोडा, पान बिहार, कनीपुरा, ताजपुर, मानपुर और बाढकुम्मेद क्षेत्र शामिल हैं। इन सभी इलाके में बकायादारों को नोटिस भेजे जा चुके हैं। इस मामले पर अधिकारियों का कहना है कि कई उपभोक्ताओं पर चार लाख रुपए तक का बकाया है। बिजली कंपनी के द्वारा लोगों से अपील की गई है कि समय से बिल चुकता कर दें। वर्ना कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इधर, जिले के ईई अमरीश सेठ ने बताया कि इन बकायादारों पर कुल 6 करोड़ रुपए से अधिक की राशि बकाया है। सभी लोगों को नोटिस और वारंट जारी किए गए हैं। बिजली विभाग के अधिकारियों के अनुसार, बकायदारों के खिलाफ मध्यप्रदेश विद्युत भू राजस्व संहिता 1959 की धारा 147 (ग) के तहत कार्रवाई की जाती है।
आपको बता दें कि, यह कार्रवाई तब की जाती कि जब उपभोक्ता समय पर बकाया बिल नहीं भरते हैं, तो उनकी चल और अचल संपत्ति जब्त कर नीलाम की जा सकती है। विभाग के द्वारा स्पष्ट किया गया है कि बकायादारों को आखिरी अल्टीमेटम दिया गया है। यदि वह जल्द से जल्द अपने बिल का भुगतान नहीं करते हैं तो उनकी संपत्तियां जब्त कर वसूली जाएगी।

Hindi News / Ujjain / एमपी के इस जिले में जब्त हो जाएंगे टीवी-फ्रीज, जानें क्यों?

ट्रेंडिंग वीडियो