एक्सीडेंट के दौरान सोनपाल (65) पुत्र बल्ला कुशवाह निवासी कुल्हौली, रघुवीर (40) पुत्र अंगद कुशवाह निवासी कुल्हौली की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल रामचरण पुत्र नेहने कुशवाह एवं भीकम कुशवाह (55), सुग्रीव (40) पुत्र सोनपाल कुशवाह (40), मुनेश गौड़ (18), प्रदीप (28) पुत्र जादौन सिंह पारा निवासी सिंघल बस्ती मुरैना को जिला अस्पताल मुरैना रेफर किया गया है। इसके अलावा अंजू (45) पुत्री अजय शर्मा निवासी आंतरी, चांदनी (18) पत्नी मुनेश गौड़ निवासी बाला की तोर, विक्रम कुशवाहा, बाबूलाल (50) पुत्र भैरू कुशवाहा घायल हुए हैं।
ग्रामीण व राहगीरों ने वाहनों में फंसे लोगों को निकाला
बस व ट्रैक्टर-ट्रॉली की आमने-सामने भिडंत होने के बाद चीख पुकार मच गई। तुरंत रहवासी व राहगीर दौड़े और ट्रैक्टर-ट्रॉली में घायल हुए लोगों को वाहनो के बीच से निकाला और एम्बुलेंस के माध्यम से कैलारस अस्पताल पहुंचाया।