scriptहाइवे पर बस एवं ट्रैक्टर- ट्रॉली की भिड़ंत में 2 की मौत, 8 घायल | Patrika News
मोरेना

हाइवे पर बस एवं ट्रैक्टर- ट्रॉली की भिड़ंत में 2 की मौत, 8 घायल

– बारात से लौट रहे थे ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार लोग, गंभीर रूप से घायल चार लोगों को किया रेफर, मौके पर पहुंची एम्बुलेंस से घायलों को पहुंचाया कैलारस अस्पताल

मोरेनाFeb 19, 2025 / 07:39 pm

Ashok Sharma

मुरैना. कैलारस थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्रॉली से बारात अपने गांव लौट रही थी। एम एस रोड नेशनल हाइवे क्रमांक 552 पर बस से ट्रैक्टर-ट्रॉली की आमने-सामने भिडंत हो गई। जिससे दो बारातियों की मृत्यु हो गई, वहीं 8 लोग घायल हुए हैं। इनमें से गंभीर रूप से घायल चार को बेहतर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय मुरैना रेफर किया गया है।
जिले के कैलारस थाना क्षेत्रांतर्गत हाईवे के संत नगर गांव के सामने बारात से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली की भिड़ंत हो गई। यात्री बस सबलगढ़ से कैलारस की ओर आ रही थी। जब कि ट्रैक्टर- ट्रॉली कैलारस से सबलगढ़ की ओर जा रहे थे। ट्रैक्टर ट्राली में सवार सभी बाराती कैलारस के खिरी गांव से शादी कर वापस अपने गांव कुल्होली सबलगढ़ जा रहे थे। बस से हुई दुर्घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। बस और ट्रैक्टर हाईवे किनारे बने एक मकान के दरवाजे तक पहुंच गए। हालांकि उस मकान को कोई क्षति नहीं हुई है। संत नगर के रहवासी एवं हाईवे से गुजर रहे राहगीरों के द्वारा घायलों को वाहनों से बाहर निकाला गया। सूचना मिलते ही मौके पर सबलगढ़ एवं कैलारस थाने की पुलिस मौके पहुंच गई। एंबुलेंस के माध्यम से मृतक एवं घायलों को कैलारस चिकित्सालय ले जाया गया। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कर शव परिजन को सौंप दिया गया। वहीं घायलों का उपचार किया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने यातायात को व्यवस्थित करने के बाद कानूनी रूप से करवाई की जा रही है।
ये हैं मृतक और घायल
एक्सीडेंट के दौरान सोनपाल (65) पुत्र बल्ला कुशवाह निवासी कुल्हौली, रघुवीर (40) पुत्र अंगद कुशवाह निवासी कुल्हौली की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल रामचरण पुत्र नेहने कुशवाह एवं भीकम कुशवाह (55), सुग्रीव (40) पुत्र सोनपाल कुशवाह (40), मुनेश गौड़ (18), प्रदीप (28) पुत्र जादौन सिंह पारा निवासी सिंघल बस्ती मुरैना को जिला अस्पताल मुरैना रेफर किया गया है। इसके अलावा अंजू (45) पुत्री अजय शर्मा निवासी आंतरी, चांदनी (18) पत्नी मुनेश गौड़ निवासी बाला की तोर, विक्रम कुशवाहा, बाबूलाल (50) पुत्र भैरू कुशवाहा घायल हुए हैं।
ग्रामीण व राहगीरों ने वाहनों में फंसे लोगों को निकाला
बस व ट्रैक्टर-ट्रॉली की आमने-सामने भिडंत होने के बाद चीख पुकार मच गई। तुरंत रहवासी व राहगीर दौड़े और ट्रैक्टर-ट्रॉली में घायल हुए लोगों को वाहनो के बीच से निकाला और एम्बुलेंस के माध्यम से कैलारस अस्पताल पहुंचाया।

Hindi News / Morena / हाइवे पर बस एवं ट्रैक्टर- ट्रॉली की भिड़ंत में 2 की मौत, 8 घायल

ट्रेंडिंग वीडियो