scriptदबंगों को था जादू-टोना का शक, कमरे में बंद कर युवक को पीटा, पत्नी से भी की मारपीट | Patrika News
उमरिया

दबंगों को था जादू-टोना का शक, कमरे में बंद कर युवक को पीटा, पत्नी से भी की मारपीट

ग्राम अमड़ी की घटना, युवक गंभीर रूप से घायल, अंधविश्वास के चलते की गई मारपीट का आरोप

उमरियाJul 08, 2025 / 04:04 pm

Ayazuddin Siddiqui

ग्राम अमड़ी की घटना, युवक गंभीर रूप से घायल, अंधविश्वास के चलते की गई मारपीट का आरोप

ग्राम अमड़ी की घटना, युवक गंभीर रूप से घायल, अंधविश्वास के चलते की गई मारपीट का आरोप

कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमड़ी से सोमवार सुबह जादू-टोने के शक में गांव के ही कुछ दबंगों ने एक युवक को पहले कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटा। घटना सुबह करीब 10 बजे की बताई जा रही है। विशाल बैगा पिता धन्नू बैगा को गांव के ही कुछ लोगों ने पकड़ लिया और एक कमरे में बंद कर दिया। आरोप है कि उन्होंने अंधविश्वास और जादू-टोने के शक में विशाल से मारपीट की।

लाठी-डंडों से इतना मारा गया कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बीच-बचाव करने पर विशाल की पत्नी रेशमा बैगा से भी मारपीट की गई। घटना की सूचना ग्रामीणों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को दी, जिसके बाद घायल दंपति को जिला अस्पताल लाया गया। विशाल की हालत बेहद गंभीर है और वह बेहोशी की हालत में है। यह घटना जिला मुख्यालय से महज 7-8 किलोमीटर की दूर की है, इससे पता चलता है कि तमाम कोशिशों के बावजूद अंधविश्वास आज भी ग्रामीण समाज में गहराई तक फैला हुआ है। पीडि़तों के मुताबिक, उन्हें किसी तरह की पूर्व दुश्मनी नहीं थी, लेकिन आरोपियों ने जादू-टोने के संदेह मात्र पर यह कृत्य किया। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। वहीं पीडि़त परिवार ने प्रशासन से दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Hindi News / Umaria / दबंगों को था जादू-टोना का शक, कमरे में बंद कर युवक को पीटा, पत्नी से भी की मारपीट

ट्रेंडिंग वीडियो