लाठी-डंडों से इतना मारा गया कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बीच-बचाव करने पर विशाल की पत्नी रेशमा बैगा से भी मारपीट की गई। घटना की सूचना ग्रामीणों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को दी, जिसके बाद घायल दंपति को जिला अस्पताल लाया गया। विशाल की हालत बेहद गंभीर है और वह बेहोशी की हालत में है। यह घटना जिला मुख्यालय से महज 7-8 किलोमीटर की दूर की है, इससे पता चलता है कि तमाम कोशिशों के बावजूद अंधविश्वास आज भी ग्रामीण समाज में गहराई तक फैला हुआ है। पीडि़तों के मुताबिक, उन्हें किसी तरह की पूर्व दुश्मनी नहीं थी, लेकिन आरोपियों ने जादू-टोने के संदेह मात्र पर यह कृत्य किया। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। वहीं पीडि़त परिवार ने प्रशासन से दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।