क्या कहती है जिला प्रशासन की अवकाश तालिका?
जिला प्रशासन से जारी अवकाश तालिका के अनुसार अगस्त महीने की पहली छुट्टी 9 को मिल रही है। जब शनिवार के दिन भाई-बहन का पर्व रक्षा बंधन मनाया जाएगा। इस दिन सभी स्कूल, कॉलेज, सरकारी कार्यालय, बैंक आदि बंद रहेंगे। इसी के साथ 15 अगस्त शुक्रवार को राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस है। इस दिन सभी सरकारी कार्यालय, स्कूल, कॉलेज, एलआईसी में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्रगान गया जाएगा। जबकि 16 अगस्त को जन्माष्टमी मनाई जाएगी। इस दिन प्रदेश सरकार ने सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। ऐसे में रविवार की छुट्टी मिला ली जाए तो अगस्त महीने में लगातार तीन दिन का अवकाश मिल रहा है। जिसमें 15, 16 और 17 अगस्त शामिल है।
बैंकों में भी रहेगा अवकाश
ऑल इंडिया बैंक एम्पलाई संगठन की अवकाश तालिका के अनुसार अगस्त महीने में तीन छुट्टियां मिल रही है। नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट 1881 के अनुसार उत्तर प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग के हवाले से यह छुट्टियां घोषित की गई है। जिसमें 9, 15 और 16 अगस्त को बैंकों में कामकाज नहीं होगा। 15, 16 और 17 अगस्त की लगातार छुट्टी के बाद 18 अगस्त को बैंक खुलेगी। ऐसे में टूर बनाने वालों के लिए अच्छा मौका है।