मौसम को लेकर उन्नाव उत्तर प्रदेश के उन्नाव में जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है। जिसके अनुसार मौसम खराब होने के दौरान घर से बाहर न निकले। पेड़, संचार टावर, तालाब, खेत आदि के पास न जाए। प्रशासन की चेतावनी को नजरअंदाज ना करें। बिजली चमकने के बाद 30 तक गिनना शुरू करें। यदि 30 की गिनती पूरी होने के पहले गड़गड़ाहट सुनाई दे तो तत्काल घर के अंदर घुस जाए। इसके आधे घंटे बाद तक घर से बाहर न निकले। जितनी जल्दी हो सके पक्की छत का सहारा लें। भीड़-भाड़ से दूर रहने की भी सलाह दी गई है।
दामिनी ऐप डाउनलोड करने की सलाह
जिला प्रशासन के अनुसार स्मार्टफोन में दामिनी ऐप डाउनलोड कर लें। जिस पर मिलने वाले निर्देश का पालन करें। बिजली के उपकरण कंप्यूटर, लैपटॉप, रेफ्रिजरेटर, टेलीविजन, कूलर, एयर कंडीशन आदि को बंद कर दें। साइकिल, मोटरसाइकिल, कृषि वाहन आदि से सफर न करें। यदि किसी प्रकार की कोई घटना होती है तो प्रशासन को इसकी जानकारी दें। 108 की मदद ले। आग लगने की स्थिति में 112 या 101 पर भी कॉल कर सकते हैं।