उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के पास बनाई जा रही चौकी पर एक समाज के लोगों ने दावा किया है कि यह उनकी जमीन है पर धर्मपाल सिंह ने बताया कि चौकी तो बनेगी। जो सार्वजनिक होती है। पुलिस चौकी के लिए लोग अपनी जमीन दे देते हैं। पुलिस चौकी का निर्माण होगा। मुख्यमंत्री आवास के नीचे शिवलिंग का बयान देने वाले अखिलेश यादव पर उन्होंने कहा कि यह उनकी विनाशकारी बुद्धि है। जहां जल है, वहां शिव है और जहां शिव है वहां पर कल्याण है। इसलिए देश और प्रदेश का कल्याण हो रहा है।
भीषण ठंडी में किसान खेतों में रखवाली करने को मजबूर?
जनपद प्रभारी मंत्री ने कहा कि इस संबंध में जिला प्रशासन को आदेश दिया गया है कि सड़क, खेतों में आवारा पशु ना दिखाई पड़े इसके ठोस उपाय किए जाएं। उन्हें गौशाला पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं और यह किया भी जाएगा। उन्होंने कहा है कि सभी तहसीलों में गौचर भूमि पर से अवैध कब्जा हटाने के निर्देश दिए गए। यहां पर नैपियर और एजोला घास लगाए जाएंगे। जिससे पूरे सालों गौवंशों को हर चारा उपलब्ध होगा। कृत्रिम गर्भधारण के लिए सीमेन की कीमत सरकार ने 3 सौ रुपए से घटाकर सौ रुपए कर दिए हैं। पशुपालक, किसान इसका अधिक से अधिक लाभ उठाएं।