उत्तर प्रदेश के उन्नाव में पुलिस में मुठभेड़ में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक को गोली लगी है। पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के सचानकोट निवासी 90 वर्षीय कलावती को आर्यावर्त ग्रामीण बैंक अटवा बैक से पेंशन निकलवाने के लिए ले गए थे। कलावती ने 3500 हजार रुपए बैंक से निकाल कर मोटरसाइकिल से वापस आ रही थी। इसी दौरान रास्ते में उन्होंने रुपए छीनने का प्रयास किया। जिसका कलावती ने विरोध किया तो उन्होंने गला दबाकर हत्या कर दी और उसके शव को नहर मे फेंक दिया था।
पुलिस अधीक्षक ने घटना की जानकारी दी
हत्या अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने नहर से शव को बरामद किया और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मुठभेड़ में घायल गोविंद पुत्र लल्ला, राकेश पुत्र श्यामू निवासी गण सचानकोट थाना बेहटा मुजावर को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से 315 बोर का तमंचा, लूट के 3 हजार रुपए बरामद किया गया है। घायल गोविंद को सीएससी में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।